बीसीसीएल की वाशरी से निकलने वाले वाश कोल का ग्रेड व ऑक्शन का रेट फिक्स, कंपनी को 23 करोड़ का होगा लाभ
बीसीसीएल ने वाशरी से निकलने वाले वाश कोल का ग्रेडिंग कर दिया गया है। अब इसे ग्रेड फाइव व सिक्स स्लरी के नाम से जाना जायेगा। बीसीसीएल ऑडिट कमेटी की मंजूरी के बाद बोर्ड आफ डायरेक्टर ने भी इसकी सहमति दे दी है। इसकी प्राइस भी तय कर दी गई है। अब इसकी भी नीलामी की जायेगी। बीसीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
धनबाद। बीसीसीएल ने वाशरी से निकलने वाले वाश कोल का ग्रेडिंग कर दिया गया है। अब इसे ग्रेड फाइव व सिक्स स्लरी के नाम से जाना जायेगा। बीसीसीएल ऑडिट कमेटी की मंजूरी के बाद बोर्ड आफ डायरेक्टर ने भी इसकी सहमति दे दी है। इसकी प्राइस भी तय कर दी गई है। अब इसकी भी नीलामी की जायेगी। बीसीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
धनबाद : कोयला, बालू और शराब बिजनसमैन टीपी सिंह का निधन, भोजपुर के कुल्हड़िया के थे रहने वाले
वाशरी के कोयले फाइव ग्रेड के लिए 2245
बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि वाशरी के कोयले फाइव ग्रेड के लिए 2245 व सिक्स ग्रेड के लिए 1964 रुपये प्रति टन फिक्स किया गया है। इस दर से इसकी नीलामी की जाएगी। उल्लेखनीय कि बीसीसीएल में इस समय काफी स्लरी कोल स्टॉक है। वहीं चालू वित्त वर्ष की तृतीय तिमाही में कंपनी को लगभग 23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। दूसरी तरफ बोर्ड ने 14 पुराने वैकिल को सर्वे आफ करने का निर्णय लिया है।
32 मिलियन टन का टारगेट
इस दौरान बीसीसीएल को 32 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन का टारगेट दिया गया। अब तक कंपनी ने 23.2 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन करने में सफलता हासिल की है।जबकि डिस्पैच करीब 25 मिलियन टन किया है। कंपनी को हर हाल में प्रोडक्शन पूरा करना है। इसको लेकर बोर्ड मेंबर्स ने मंथन किया। नई कार्ययोजना को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई, ताकि वित्त वर्ष 2022-23 में इसे चालू किया जा सके। नये वाशरी निर्माण को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। बैठक में डीटी चंचल गोस्वामी, डीपी पीवीआरकेआरएम राव, डीटी जेपी गुप्ता, बोर्ड सदस्य आनंदजी प्रसाद, स्वतंत्र निदेशक शशि सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
कोल ग्रेड
स्टील ग्रेड वन
स्टील ग्रेड-II
वाशरी ग्रेड-I
वाशरी ग्रेड-II
वाशरी ग्रेड -III
वाशरी ग्रेड फोर
वाशरी ग्रेड फाइव स्लेरी,वाशरी ग्रेड सिक्स स्लरी
जी वन
जी टू
जी 12 तक होता है।