धनबाद: निरसा इलिगल कोल माइनिंग में आठ लोगों की मौत, कई के दबे होने की आशंका, अफरातफरी
कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में बीसीसीएल और ईसीएल की बंद माइंस से इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। कई के कोयले के नीचे दबे होने की आशंका है। इलाके में अफरातफरी मची है। पुलिस हादसे को लीपापोती में जुट गई है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में बीसीसीएल और ईसीएल की बंद माइंस से इलिगल कोल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से आठ मजदूरों की मौत हो गई है। कई के कोयले के नीचे दबे होने की आशंका है। इलाके में अफरातफरी मची है। पुलिस हादसे को लीपापोती में जुट गई है।
ECL और पुलिस ने हादसा से किया इन्कार
मुगमा और पंचेत इलाके में इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से आठ लोगों की मौत हो गई। बीसीसीएल सीवी एरिया के बंद पड़े आउटसोर्सिंग सी पेच में कोल निकाले जाने के दौरान चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के कापासारा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में मंगलवार की अहले सुबह लगभग पांच बजे इलिगल मुहाना से कोल माइनिंग के दौरान चाल गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा के बाद आउटसोर्सिंग में इलिगल रुप से कोयला निकालने वालों में भगदड़ मच गई। हलांकि इसीएल, आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट व पुलिस ने ऐसी किसी प्रकार की घटना से इन्कार किया है।
बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला इलिगल कोल माइनिंग कर रहे थे। रावण सीढ़ी नामक स्थान के समीप बने मुहाना के अंदर लोग कोयला कटिंग रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई। उनके सहयोगियों ने मलवा से निकाल कर सभी बॉडी ले भागे। सभी मृतक दूसरे जिलों का रहने वाला बताया जाता है।
बाहरी मजदूरों से कराया जा रहा है इलिगल माइनिंग
आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट में इलिगल कोल माइनिंग कराने के लिए तस्करों द्वारा बाहर मजदूरों को बुलाकर माइनिंग कराया जा रहा है। मुगमा एरिया में बाहर से आये सैकड़ों मजदूर इलिगल कोल माइनिंग कर रहे हैं। तस्करों के पास इन मजदूरों का कोई रिकार्ड नहीं रहता है। ऐसे में जब दुर्घटना घट जाती है तो मजदूर मंगाने वाले तस्कर चुप्पी साध लेते हैं।
कहां-कहां कितने मरे मजदूर
गोपीनाथपुर- दो
मुगमा- तीन
दहीबाड़ी-तीन