Tiger 3 Worldwide Collection: टाइगर 3 ने 10 दिनों में की छप्परफाड़ कमाई, 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार
यशराज बैनर तले बनी सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की स्पीड इंडिया में काफी स्लो डाउन हो गयी है। लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई में ये मूवी बहुत ही हाइ स्पीड से आगे बढ़ रही है।टाइगर 3 को थिएटर्स में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने जहां 9वें दिन तक 388 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, तो वहीं अब Tiger 3 वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
- इंडिया में स्लो, लेकिन वर्ल्डवाइड तेज है टाइगर की स्पीड
नई दिल्ली। यशराज बैनर तले बनी सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' की स्पीड इंडिया में काफी स्लो डाउन हो गयी है। लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई में ये मूवी बहुत ही हाइ स्पीड से आगे बढ़ रही है।टाइगर 3 को थिएटर्स में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने जहां 9वें दिन तक 388 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, तो वहीं अब Tiger 3 वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:National Hearald Case: ED ने जब्त की यंग इंडिया और AJL की 752 करोड़ की संपत्ति
10 दिन में टाइगर 3 की वर्ल्डवाइड कमाई
मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 में इस बार सलमान खान ने जहां अपना दमदार एक्शन लोगों को दिखाया है।वहीं इमरान हाशमी भी अपने किरदार से उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए नजर आये। टाइगर 3 पर इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल का काफी असर देखने को मिला। हालांकि, विदेशों में दर्शक इस फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं। सोमवार तक ग्लोबली 388 करोड़ की कमाई करने वाली सलमान खान की मूवी ने मंगलवार को वर्ल्ड वाइड लगभग सिंगल डे पर 12 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। 10वां दिन बॉक्स ऑफिस पर पूरा करने के साथ ही इस मूवी ने दुनियाभर में 400.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अगर ग्लोबली इस फिल्म की स्पीडऐसी ही बढ़ती रही, तो टाइगर 3 जल्द ही सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड 10 डेज कलेक्शन
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400.50 करोड़ रुपये
टाइगर 3 ओवरसीज कलेक्शन 102.50 करोड़ रुपये
टाइगर 3 मंगलवार सिंगल डे कलेक्शन 12
ओवरसीज 100 करोड़ के पार पहुंची 'टाइगर 3'
टाइगर 3 ओवरसीज कमाई के मामले में पहले ही बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे चुकी है। सलमान खान-कटरीना कैफ की इस मूवी ने अब तक ओवरसीज 102 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। आपको बता दें कि यश राज के स्पाई यूनिवर्स की टाइगर सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है।इस फिल्म में जहां शाह रुख खान ने 'पठान' बनकर एक बार फिर से अपना दमदार एक्शन दिखाया। वहीं 'वॉर' के कबीर उर्फ ऋतिक रोशन को भी सलमान खान के साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी खुश हैं।