दिल्ली पुलिस के 40 सीनियर IPS अफसरों का ट्रांसफर, दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर
दिल्ली पुलिस में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने 40 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें स्पेशल पुलिस कमिश्नर लेवल के 11 सीनियर आईपीएस अफसर, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी लेवल के 29 अफसर शामिल हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने 40 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें स्पेशल पुलिस कमिश्नर लेवल के 11 सीनियर आईपीएस अफसर, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी लेवल के 29 अफसर शामिल हैं।
केरल: मजदूर की बेटी अश्वथी एस ने पास की UPSC एग्जाम, कहा- पूरा हुआ 15 साल का सपना
डिप्टी सेक्रेट्री (होम-1) पवन कुमार की ओर से शनिवार को यह ट्रांसफर ऑर्डर जारी किये गये हैं।ट्रांसफर किये जाने वाले सीनीयर आइपीएस अफसरों में स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, रॉबिन हिबू और मुक्तेश चंद्र और डीसीपी जसमीत सिंह, इंगित प्रताप सिंह, राजीव रंजन जैसे कई सानीयर भी शामिल हैं।
स्पेशल सीपी लेवल के अफसर
आइपीएस मुक्तेश चंद्र (AGMUT-1988) को स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस और लाइंसेंसिंग को स्पेशल कमिश्नर टेक्नोलॉजी और प्रोजेक्ट इम्प्लिमेंटेशन डिविजन के साथ ही स्पेशल सीपी कम्युनिटी पुलिसिंग और मीडिया सेल डिविजन का एडीशनल चार्ज दिया गया है। एस. सुंदरी नंदा (AGMUT-1988) को स्पेशल कमिश्नर पुलिस हेड क्वार्टर्स और जीए को स्पेशल कमिश्नर ह्यूमन रिसोर्स डिविजन (पर्सनल मैनेजमेंट+ ट्रेनिंग+वेलफेयर), दीपेंद्र पाठक (AGMUT-1990), स्पेशल सीपी, इंटेलिजेंस को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन जोन -1 (ईस्टर्न रेंज, नॉर्दर्न रेंज और सेंट्रल रेंज ) बनाया गया है।
आईपीएस अफसर सतीश गोलचा (AGMUT-1992), स्पेशल सीपी, साउथ जोन को स्पेशल सीपी सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन जोन -2 1 (नई दिल्ली रेंज, दक्षिणी रेंज और पश्चिमी रेंज ), डेविड लालरिनसंग (AGMUT-1995), स्पेशल सीपी P&L और वेलफेयर को स्पेशल सीपी प्रोविजनिंग एंड फाइनेंसिस डिवीजन (P&L, P&I & GA) नोडल अधिकारी/ SPUNER बनाया गया है।
आईपीएस अफसर नुजहत हसन (AGMUT-1991), स्पेशल सीपी वीमेन सेफ्टी, SPUWAC & SPUNER को स्पेशल सीपी विजिलेंस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिविजन, संजय सिंह (AGMUT-1990), स्पेशल सीपी वेस्टर्न जोन को स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग एंड लीगल डिवीजन,राजेश खुराना (AGMUT-1994), स्पेशल सीपी सेंट्रल जोन को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस डिवीजन, वीरेंदर सिंह (AGMUT-1991), स्पेशल सीपी ट्रेनिंग एंड ट्रांसपोर्ट को स्पेशल सीपी ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन के पोस्ट पर भेजा गया है।
आईपीएस रॉबिन हिबू (AGMUT-1993), स्पेशल सीपी / आर्म्स पुलिस को स्पेशल सीपी आर्म्स पुलिस डिवीजन और एमडी, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन तथा आईपीएस अफसर आई.डी. शुक्ला (AGMUT-1995), स्पेशल सीपी सिक्योरिटी को अब स्पेशल सीपी प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिविजन बनाया गया है।