पंजाब: सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद कूल हैं कैप्टन अमरिंदर, फौजी दोस्तों को गाने सुना लूटी महफिल
हाल में पंजाब के सीएम की कुर्सी छोड़ सत्ता से हटने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को काफी कूल दिखे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फौज के दिनों के अपने साथियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानी के दिनों को याद किया। उन दिनों के मशहूर गानों को सुनाकर महफिल लूटी।
चंडीगढ़। हाल में पंजाब के सीएम की कुर्सी छोड़ सत्ता से हटने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को काफी कूल दिखे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फौज के दिनों के अपने साथियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानी के दिनों को याद किया। उन दिनों के मशहूर गानों को सुनाकर महफिल लूटी।
राजनीतिक उठा-पटक के बीच
दिल्ली पुलिस के 40 सीनियर IPS अफसरों का ट्रांसफर, दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीए कोर्स के 47 बैचमैट के साथ मुलाकात की। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह बेहद खुशनुमा अंदाज में दिखे और दोस्तों के साथ कई पुराने गाने भी गाये। कैप्टन ने बैंचमेट को 1950 में आई फिल्म समाधी का गाना 'गोर गोर ओ बांके छोरे कभी मेरी गली आया करो' सुनाया। इस दौरान सभी पूर्व फौजी झूमते नजर आये। कैप्टन ने पंजाबी गीत 'इधर कन कन उधर कंकड़' भी गाकर महफिल लूट ली।
कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने कार्यक्रम का वीडीओ शेयर किया है। वीडीओ में कैप्टन गाना गाते दिख रहे हैं। उनके साथी गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं।