केरल: मजदूर की बेटी अश्वथी एस ने पास की UPSC एग्जाम, कहा- पूरा हुआ 15 साल का सपना
केरल के तिरुअनंतपुरम में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन मजदूर की बेटी अश्वथी एस ने UPSC सिविल सर्विस की एग्जाम पास की है। अश्वथी को देशभर में 481वीं रैंक मिली है। अश्वथी एस ने बताया कि पिछले 15 साल से सिविल सर्वेंट बनना मेरा सपना था। मेरा सपना एक आईएएस अफसर बनने का है। इसलिए मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से एग्जाम लिखने की योजना बनाई है।
तिरुअनंतपुरम। केरल के तिरुअनंतपुरम में रहने वाले एक कंस्ट्रक्शन मजदूर की बेटी अश्वथी एस ने UPSC सिविल सर्विस की एग्जाम पास की है। अश्वथी को देशभर में 481वीं रैंक मिली है। अश्वथी एस ने बताया कि पिछले 15 साल से सिविल सर्वेंट बनना मेरा सपना था। मेरा सपना एक आईएएस अफसर बनने का है। इसलिए मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से एग्जाम लिखने की योजना बनाई है।
तिरुवनंतपुरम के एक कंस्ट्रक्शन मजदूर की बेटी ने 481वीं रैंक हासिल की है। देश में 481वीं रैंक हासिल करने वाली अस्वथी एस ने अपनी सफलता को लेकर बताया कि पिछले 15 साल से सिविल सर्वेंट बनना उनका एक सपना था। उन्होंने कहा कि'मेरा सपना एक आइएएस अफसर बनने का है, इसलिए मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से एग्जाम देने की योजना बनाई है।
यूपीएससी 2020 एग्जाम में टॉप 100 में केरल के 11 कैंडिडेट शामिल हैं। त्रिशूर के कोलाझी की मूल निवासी के मीरा ने छठी रैंक हासिल की कर केरल की टापर बनीं हैं। वडकारा, कोझीकोड के मिथुन प्रेमराज ने 12 वीं रैंक हासिल की है। स्टट के टॉप 11 कैंडडेट में आठ महिलाएं हैं। 10 और महिलाओं को 100 से 300 के बीच स्थान दिया गया है।टॉप 100 में जगह बनाने वाले अन्य कंडिडेट में करिश्मा नायर (14), पी श्रीजा (20), अपर्णा रमेश (35), अश्वथी जीजी (41), निशा (51), वीना एस सुथन (57), अपर्णा एमबी ( 62), धीनन दस्तगीर (63) और प्रसन्ना कुमार (100) के नाम शामिल हैं। केरल की टापर बनने वाली मीरा ने चौथे प्रयास में एग्जाम पास की है।
UPSC Result 2020 : कटिहार का शुभम टॉपर,झरिया के यश को फोर्थ व धनबाद की अपाला को नौवीं रैंक
जेनरल कैटेगरी के 263 कैंडिडेट को सफल
UPSC सिविल सेवा एग्जाम में जेनरल कैटेगरी के 263 कैंडिडेट को सफलता मिली है। आर्थिक रूप से पिछड़े 86 कैंडिडेट ने एग्जाम पास कर ली है। अन्य पिछड़ा वर्ग के 229, अनुसूचित जाति के 122 और अनुसूचित जनजाति के 61 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैं।
देश की सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम में सफलता हासिल करने वाले टॉप25 कैंडिडेट में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। सफल कंडिडेट में 25 नि:शक्त शामिल हैं। इनमें से सात ऑर्थोपेडिकली हैंडीकैप, चार नेत्रहीन, 10 श्रवणहीन और चार ऐसे कैंडिडेट हैं, जिनमें कई नि:शक्तता थी।
यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार 180 सफल कैंडिडेट को आईएएसव 36 को आईएफएस में एप्वाइंट किया जायेगा। 200 को आईपीएस में, 302 को सेंट्रल सर्विसेज ग्रेड ए में और 118 को ग्रेड बी में एप्वाइंटमेंट दी जायेगी। कुल 180 आईएएस अफसरों में 72 जनरल कटेगेरी से होंगे। आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से 18, ओबीसी के 49, एससी के 28 और एसटी वर्ग से 13 आईएएस अफसर सलेक्ट किये गये हैं। आईएफएस अफसरों तो 15 जनरल कटेगरी, तीन ईडब्ल्यूएस, 10 ओबीसी, पांच एससी और तीन एसटी वर्ग से,होंगे। 200 आईपीएस अफसरों में सबसे ज्यादा 80 जनरल कटेगरी से, 20 ईडब्ल्यूएस, 55 ओबीसी, 30 एससी और 15 एसटी कैंटेगरी के कैंडिडेट सलेक्ट हुए हैं। ।