यूपी: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी के दो मकान पर चली जेसीबी,पीडीए की कार्रवाई
यूपी गवर्नमेंट का माफिया व क्रिमिनलों के संपत्ति के खिलाफ अभियान जारी है। प्रयागराज करेली पुलिस स्टेशन एरिया के बख्शी मोढ़ा इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी मुबारक की अवैध अचल संपत्ति को भी पीडीए ने धवस्त कर दिया है।
लखनऊ। यूपी गवर्नमेंट का माफिया व क्रिमिनलों के संपत्ति के खिलाफ अभियान जारी है। प्रयागराज करेली पुलिस स्टेशन एरिया के बख्शी मोढ़ा इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी मुबारक की अवैध अचल संपत्ति को भी पीडीए ने धवस्त कर दिया है।
मुबारक के तीन मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शुरू की गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम का कहना है कि इस मकान का नक्शा पास न होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी है। लगभग 300 से 400 वर्ग क्षेत्रफल में बने मुबारक के मकान को गिराने के पहले प्राधिकरण द्वारा लाए गए मजदूरों ने सामान को बाहर निकलवाया। वहीं, मुबारक के स्वजन मकान गिराए जाने से रोते बिलखते रहे।
माफिया अतीक अहमद, राजेश यादव, दिलीप मिश्रा आदि की अवैध अचल संपत्तियों के खिलाफ पहले ही की जा चुकी है। अतीक अहमद के कई रिलेटिव और नजदीकी लोगों की अवैध अचल संपत्ति खड़ी की गयी कई के मकान आदि को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने तोड़ दिये थे। वहीं कई के तोड़े जा रहे हैं।