ग्रेटर नोएडा में पंचायत में दो युवकों को जूतों की माला पहनाकर पीटा, वीडियो वायरल, FIR दर्ज, सात अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की नई आबादी कॉलोनी में पंचायत बुलाकर दो युवकों को जूतों की माला पहनाकर मारपीट की गयी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआइ्आर दर्ज कर एक टीचर समेत सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की नई आबादी कॉलोनी में पंचायत बुलाकर दो युवकों को जूतों की माला पहनाकर मारपीट की गयी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआइ्आर दर्ज कर एक टीचर समेत सात आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की नई आबादी कॉलोनी में कि आरोप है कि दो युवकों ने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के फोटो लेकर फोटोशॉप की मदद से उनमें छेड़छाड़ कर अपने साथियों को भेज दिए थे। मामला लड़की के परिवार तक पहुंच गया। इसके बाद तीन मई को पंचायत बुलाई गई। मामला पुलिस को देने के बजाय खुद ही कानून अपने हाथ में लेते हुए पंचायत में दोनों युवकों को जूतों की माला पहनाकर पिटाई की गई। पंचायत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने गुलजार और फिरोज के साथ मारपीट कर गले में जूते की माला डाली थी। इसकी वीडीओ वॉट्सऐप और ट्विटर पर वायरल हो गई थी। मामला में एफआइआर दर्ज की गयी।पुलिस ने दादारी निवासी रहीश खान, अनवार अहमद,करीमुद्दीन, आस मोहम्मद, मास्टर लईक, रहीशुद्दीन व जमील चिश्ती को अरेस्ट किया।