यूपी: विकास दुबे को पकड़ने वाले एमपी के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को मिलेगा पांच लाख का प्राइज
कानपुर बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को अरेस्ट करने वाले मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को पांच लाख का प्राइज दिया जा सकता है। यूपी गवर्नमेंट की तरफ से घोषित पांच लाख रुपये का इनाम उज्जैन पुलिस की रिपोर्ट के आधार विकास को पकड़ने वाली टीम को मिलेगा।
लखनऊ। कानपुर बिकरू कांड के मुख्य अभियुक्त कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को अरेस्ट करने वाले मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों को पांच लाख का प्राइज दिया जा सकता है। यूपी गवर्नमेंट की तरफ से घोषित पांच लाख रुपये का इनाम उज्जैन पुलिस की रिपोर्ट के आधार विकास को पकड़ने वाली टीम को मिलेगा। एमपी पुलिस ने यूपी के डीजीपी को पुरस्कार के लिए छह नामों की लिस्ट भेजी है। इस सूची में महाकाल मंदिर के दो प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड का भी नाम है।
बताया जाता है कि मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से भेजे गये पत्र में उज्जैन के महाकाल पुलिस स्टेशन के तीन कांस्टेबल विजय राठौर, जितेंद्र कुमार और परशुराम के अलावा मंदिर कैंपस में फूल बेचने वाले सुरेश तथा मंदिर के दो प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड राहुल शर्मा और धर्मेंद्र परमार को प्राइज राशि देने की अनुसंसा की गई है। उज्जैन पुलिस ने प्राइज पाने वालों का नाम तय करने के लिए बाकायदा एक कमेटी गठित की थी। इसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मध्य प्रदेश पुलिस ने अपनी अनुशंसा भेजी है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले फूल विक्रेता सुरेश ने ही विकास दुबे को पहचाना था।
फ्लैश बैक
कानपुर बिकरू गांव के कुख्यात विकास दुबे को वर्ष 2020 की नौ जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से अरेस्ट किया गया था। वह मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। उसे मंदिर के सिक्युरिटी गार्ड ने पहचान लिया तत्काल पुलिस को सूचना दे दी थी। वह दो जुलाई की रात में कानपुर नगर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की मर्डर करने के बाद फरार हो गया था। यूपी व एमपी समेत 10 राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। यूपी गवर्नमेंट ने विकास दूबे पर पांच लाख का इनाम घोषित की थी।