यूपी: Ballia Murder Case का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ में अरेस्ट, BJP ने एमएलए सुरेंद्र सिंह को सम्मन किया
यूपी एसटीएफ ने बलिया मर्डर केस के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ से अरेस्ट कर लिया है। जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पकड़ा गया है।
लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बलिया मर्डर केस के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ से अरेस्ट कर लिया है। जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास पकड़ा गया है। उसके साथ दो अन्य को भी कस्टडी में लिया गया है। बलिया में मर्डर के बाद से आरोपी धीरेंद्र चार दिनों से फरार चल रहा था। इधर यूपी बीजेपी प्रसिडेंट स्वतंत्रदेव सिंह ने धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में लगातार बयानबाजी कर रहे बलिया बैरिया से बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह को शो कॉज किया है।
मामले में अब तक आठ अरेस्ट
डीआइजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा है कि पुलिस धीरेंद्र प्रताप सिंह को रिमांड पर लेगी। मामले में आठ लोग नामजद है। अब तक इनमें से पांच को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया है। इन पांच में से तीन 50-50 हजार रुपया के इनामी हैं। धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित दो अन्य को आज ही पकड़ा गया है। डीआइजी ने बताया कि आज ही संतोष यादव व अमरजीत यादव को बलिया कोतवाली से अरेस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ ही एनएसए को लगेगा ही, इसके साथ ही प्रापर्टी भी सीज करने की कार्रवाई होगी।
घायलों की पीड़ा सुनाते-सुनाते रोने लगे एमएलए सुरेंद्र सिंह
बैरिया एमएलए सुरेंद्र सिंह दुर्जनपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के घायल परिजनों का मेडिकल कराने शनिवार को जिला हॉस्पीटल पहुंचे। वह घायलों के बारे में बयां करते-करते फफक पड़े। मौके पर मौजूद सभी घायल पुलिस की प्रताडऩा का उल्लेख करते हुए रो रहे थे। घायल आशा सिंह ने कहा कि दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे से बिना वजह हम महिलाओं पर हमला कर दिया।
आरोपी धीरेंद्र के पक्ष में बयान देने पर बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह को लखनऊ तलब किया गया गया है। यूपी बीजेपी प्रसिडेंट स्वतंत्र देव सिंह एमएलए सवाल जवाब कर सकते हैं आरोपी के समर्थन में उतरना उनके लिए महंगा साबित हो सकता है। एमएलए के स्टैंड से पार्टी की किरकिरी होने के बाद लीडरशीप ने एमएलए के खिलाफ ऐक्शन लेने का फैसला किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बैरिया एमएलए सुरेंद्र सिंह को समन भेजा है। एमएलए सुरेन्द्र सिंह ने आरोपी धीरेन्द्र सिंह का खुलकर पक्ष लेते हुए अपनी ही सरकार की पुलिस पर प्रश्न खड़ा किया है। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए पूरे प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपने की मांग की है।
पीड़ित फैमिली को लेकर पुलिस स्टेशन व हॉस्पीटल पहुंचे एमएलए
बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह शनिवार सुबह आरोपी धीरेन्द्र सिंह के परिवार की महिलाओं और बच्चों को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गये। एमएलए का कहना था कि धीरेन्द्र के परिवार के लोग भी चोटिल हुए हैं इसलिए उनका भी एफआईआर लिखा जाए।लेकिन पुलिस ने केस से पहले मेडिकल की बात कही। इसके बाद एमएलए आरोपी की पूरे परिवार के साथ सीएचसी गए लेकिन कोई डाक्टर नहीं मिला। सीएचसी पर डाक्टर की अनुपस्थिति के कारण एमएलए आरोपी परिवार के साथ जिला अस्पताल पहुंच गये। सूचना मिलने पर बलिया एसपी भी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। घायल महिलाओं के साथ सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे एमएल ने डॉक्टर से महिलाओं जांच करने को कहा। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रितेश सोनी ने आशा सिंह पत्नी राजेन्द्र सिंह, आभा सिंह पत्नी नागेन्द्र सिंह, अराधाना सिंह पत्नी प्रयाग सिंह, कांती सिंह पत्नी विरेन्द्र सिंह, रेखा सिंह पत्नी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सरोज सिंह पत्नी प्रदीप सिंह, 16 वर्षीय राज सिंह पुत्र अनिल सिंह की मेडिकल जांच किया। इस दौरान एमएलए इमरजेंसी कक्ष में जमे रहे।
फ्लैश बैक
बलिया के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को सरकारी कोटे के तहत दुकानों के आवंटन के लिए पंचायत के दौरान एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में फायरिंग हुई थी। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जयप्रकाश पाल को गोली मार दी। वह बीते चार दिन से फरार चल रहा था। इस कांड में बैरिया से बीजेपी एमएलए सुरेंद्र सिंह के खुलकर धीरेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में आ गये हैं। इससे मामला काफी सुर्खियों में है। सीएम योगी के आदेश पर पहले ही दुर्जनपुर गांव गोलीकांड में एसडीएम व सीओ सहित थाना के आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस ने शनिवार को मामले के आरोपी राज प्रताप यादव, मुन्ना यादव व राजन तिवारी को पकड़ा था। इससे पहले शुक्रवार को मुख्य आरोपित धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्लू के दो भाइयों देवेन्द्र प्रताप सिंह व नरेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।पांचों को पुलिस जेल भेज चुकी है।