UPSC Result 2020 : कटिहार का शुभम टॉपर,झरिया के यश को फोर्थ व धनबाद की अपाला को नौवीं रैंक
UPSC मेन एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 761 लोग चुने गये हैं। बिहार के कटिहार जिले का शुभम कुमार टॉप किया है। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं, टॉप 10 में पांच महिलाओं ने जगह बनाई है। एग्जाम पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।
- भोपाल की जागृति को सेकेंड,आगरा की अंकिता को थर्ड
- TOP 10 में धनबाद के बेटा –बेटी,डॉ अपाला मिश्रा को नौवां रैंक
नई दिल्ली। UPSC मेन एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 761 लोग चुने गये हैं। बिहार के कटिहार जिले का शुभम कुमार टॉप किया है। टॉप 25 में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। वहीं, टॉप 10 में पांच महिलाओं ने जगह बनाई है। एग्जाम पास करने वालों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं।
Bihar Unlock- 7 : 15 नवंबर से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र और छोटे बच्चों के स्कूल, CM नीतीश ने की घोषणा
भोपाल की जागृति अवस्थी को सेकेंड,आगरा की अंकिता जैन को थर्ड, झरिया के यश जालूका को फोर्थ व धनबाद की डॉ अपाला मिश्रा को नौंवां रैंक मिला है। टॉपर शुभम ने IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। बिहार जमुई जिले के प्रवीण कुमार ने सातवीं रैंक हासिल की है। किशनगंज जिले के अनिल बसाक को 45वीं रैंक हासिल हुई है। शुभम, प्रवीण और अनिल तीनों आईआईटियन हैं।
यूपीएसपी में सेकेंड आनेवाली जागृति ने भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। वहीं, 2015 की IAS टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने 15वीं रैंक हासिल की है। टीना डाबी हाल ही में अपने IAS पति अतहर खान से डाइवोर्स के बाद सुर्खियों में थीं।
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी का मडर,पुलिस ने दो हमलावरों को किया ढेर
टॉप टेन में धनबाद के बेटा -बेटी
UPSC में झरिया के यश जालूका ने 4th Rank व धनबाद की बेटी डॉ अपाला मिश्रा ने 9th Rank हासिल किया है। झरिया निवासी महावीर जालूका के भतीजे व संजय जालूका जी के सुपुत्र यश जालूका ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। यश ने की सफलता की जानकारी जैसे ही झरिया में उनके परिजनों के बीच पहुंची सभी खुशी से उछल पड़े। कोयलांचल के लोग जालुका परिवार को बधाई दे रहे हैं। यश जालुका व्यवसायी परिवार से आते हैं। उनके पिता मनोज जालुका एवं चाचा महावीर जालुका का झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान है। इससे पहले 2011 में झरिया के अजय कटेसरिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 28वां स्थान प्राप्त किया था। यश के पिता संजय एवं बड़े भाई झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान चलाते हैं।
धनबाद शहर के रहने वाले रिटार्यड कर्नल की पुत्री अपाला डॉक्टर अपाला मिश्रा ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक में नौवां स्थान हासिल किया है।डॉ अपाला मिश्रा ने अपने तीसरे प्रयास में यह स्थान हासिल किया है।डॉ अपाला मिश्रा अभी यूपी के गाजियाबाद में रहती हैं। उनके भाई मेजर अखिलेश मिश्रा इंडियन आर्मी में पारा कमांडो हैं। डॉक्टर अपाला मिश्रा के पिता रिटायर्ड कर्नल अमिताभ मिश्रा धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं।
बिहार का शुभम कुमार आल इंडिया टॉपर
बिहार के कटिहार निवासी शुभम कुमार (Roll No. 1519294) ने देशभर में टॉप किया है। बिहार के जमुई जिले चकाई बाजार निवासी सीताराम वर्णवाल के पुत्र प्रवीण कुमार ने सातवां स्थान हासिल किया है। शुभम ने आइआइटी बाम्बे से पढ़ाई की है। शुभम को वर्ष 2019 एग्जाम में आल इंडिया में 290 रैंक हासिल हुई थी। टॉपर शुभम ने एंथ्रोपोलॉजी वैकल्पिक विषय से इग्जाम दिया था। आइआइटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद शुभम ने यूपीएससी की एग्जाम दी थी। इससे पहले 1987 में आमिर सुबहानी, 1996 में सुनील वर्णवाल तथा 2001 में अलोक रंजन झा UPSC में टॉप करने वाले बिहार के कैंडिडेट थे।
पिता बनना चाहते थे IAS, बेटे ने पूरा किया सपना
शुभम ने कहा कि अपने गांव को देखकर मुझे IAS बनने की प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी कहीं पर भी रहकर की जा सकती है। मेरी सफलता में परिवार का बड़ा सहयोग है। शुभम की मां ने कहा कि बेटे ने आज देश में नाम रोशन कर दिया है। शुभम बचपन से ही टॉपर है। शुभम की मां ने कहा कि उसके पिता आइएएस बनना चाहते थे, वो नहीं बन सके तो बेटे ने सपना पूरा कर दिया। कटिहार के कदवा प्रखंड अंतर्गत कुम्हरी निवासी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पूर्णिया के ब्रांच मैनेजर देवानंद सिंह के पुत्र शुभम कुमार ने 10 वीं तक की पढ़ाई पूर्णिया के विद्या विहार से की। 12 वीं तक बोकारो के चिन्मयानंद स्कूल से अपनी पढ़ाई की। शुभम कुमार अभी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहे हैं।