उत्तर प्रदेश:15 अगस्त से पहले लखनऊ समेत कई शहरों को दहलाने की थी साजिश, अलकायदा के दो टेररिस्ट अरेस्ट
लखनऊ के काकोरी पुलिस स्टेशन एरिया के दुबग्गा इलाके में स्टेट ATS लगभग 11 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद अलकायदा के दो टेररिस्ट मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को अरेस्ट किया है। पांच आतंकी फरार हो गये हैं।
- 11 घंटे बाद लखनऊ में कमांडो ऑपरेशन पूरा, पांच फरार
- चार सूटकेस बारूद बरामद; कुकर और टाइमर बम के जरिए था ब्लास्ट का प्लान
लखनऊ। लखनऊ के काकोरी पुलिस स्टेशन एरिया के दुबग्गा इलाके में स्टेट ATS लगभग 11 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद अलकायदा के दो टेररिस्ट मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को अरेस्ट किया है। पांच आतंकी फरार हो गये हैं।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकी मिनहाज अहमद और मसरुद्दीन ने 15 अगस्त से पहले लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों को दहलाने की साजिश रची थी। एडीजी के साथ आइजी एटीएस डॉ. जीएस गोस्वामी ने बताया कि आतंकी मिनहाज और मसरुद्दीन ने लखनऊ में ही प्रेशर कुकर बम की खेप तैयार किया था। 15 अगस्त से पहले लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, बरेली व अयोध्या को दहलाने की योजना बना ली थी। इन दोनों आतंकवादियों का कानपुर कनेक्शन सामने आया है।
एडीजी ने बताया कि दोनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े हैं। इनके टारगेट पर उत्तर प्रदेश के सभी बड़े धार्मिक नगर थे। यह लोग मानव बम बनकर ब्लास्ट करने की तैयारी में थे।प्रदेश में लखनऊ के साथ कानपुर से इन आतंकवादियों को मदद दी जा रही थी। पूछताछ में आतंकी मिनहाज और उसके साथी मसरुद्दीन ने 15 अगस्त से पहले लखनऊ और अन्य शहरों में धमाकों की योजना की बात कबूली है। आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे। यही नहीं उनकी हिट लिस्ट पर बीजेपी के कुछ बड़े लीडर भी थे। बीजेपी के लोकल एमपी को तीन दिन के अंदर ही उड़ाने की योजना थी। इस काम में उनके कब्जे से बरामद दो प्रेशर कुकर बमों का प्रयोग होना था। इन दोनों का हैंडलर पाकिस्तान में है। इनको पेशावर से ऑपरेट किया जा रहा था। पेशावर में इनका हैंडलर अल-जैदी है। इनके मददगार लखनऊ व कानपुर के लोग भी हैं। इनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। यह दोनों धमाके के लिए विस्फोटक जमा कर रहे थे।
लखनऊ में मिनहाज के घर से भारी विस्फोटक मिला है। मसरुद्दीन को मडिय़ांव से पकड़ा गया है। इनके पास से दो प्रेशर कुकर बम के साथ एक अर्धनिर्मित टाइम बम, असलहे और विस्फोटक सामग्री मिली है। आतंकी मिनहाज के घर से गाड़ी बरामद हुई है।गाड़ी पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा है। गाड़ी मिनहाज के पिता सिराज से नाम से है।बताया जाता है कि ATS ने आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है।पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। ATS अफसरों के मुताबिक भारी मात्रा में बम बनाने का सामान मिला है। ऑपरेशन से पहले पांच आतंकियों के भागने की सूचना है। लखनऊ से सटे अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। ATS की टीम इस ऑपरेशन के लिए बीते एक सप्ताह से काम कर रही थी।मिनहाज अहमद के मकान सेचार काले सूटकेस में गोला-बारूद भरे गये हैं।आतंकी मिनहाज अहमद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सात किलो विस्फोटक और उससे जुड़े प्रोडक्ट बरामद हुए हैं। मकान से IED एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कुकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट का साजिश बताई जा रही है।