Uttar Pradesh Deoria Murder Case: CM योगी का बड़ा एक्शन, SDM व CO,थानेदार समेत 15 सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के फतेहपुर गांव में नौ बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में छह लोगों की मर्डर मामले में गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया है। नौ साल से चल रहे इस विवाद में शिकायतों का निस्तारण न होने पर रुद्रपुर तहसील के एसडीएम योगेश कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी जिलाजीत समेत राजस्व व पुलिस के 15 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें दो तहसीलदार, एक राजस्व निरीक्षक, दो लेखपाल, एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी व चार आरक्षी शामिल हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया के फतेहपुर गांव में नौ बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में छह लोगों की मर्डर मामले में गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया है। नौ साल से चल रहे इस विवाद में शिकायतों का निस्तारण न होने पर रुद्रपुर तहसील के एसडीएम योगेश कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी जिलाजीत समेत राजस्व व पुलिस के 15 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें दो तहसीलदार, एक राजस्व निरीक्षक, दो लेखपाल, एक निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी व चार आरक्षी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:BPSSC : Bihar में सब इंस्पेक्टर की 1275 पोस्ट पर भर्ती; ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
घटना को लेकर सीएम सख्त
जांच में खुलासा हुआ है कि आइजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) पर लगातार की जा रही शिकायतों के निस्तारण में संबंधित अफसरों ने घोर लापरवाही बरती। घटना की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं। एक-एक पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।सीएम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस क्रम में गुरुवार को रुद्रपुर तहसील के एसडीएम व सीओ के अलावा कुल 15 स्कटााफ को सस्पेंड उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। इनमें आइजीआरएस के निस्तारण में लापरवाही के दोषी पाये गये पूर्व प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर सुनील कुमार (उपनिरीक्षक) के अलावा तीन आरक्षी भी शामिल हैं। जबकि तत्कालीन क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आरंभ करने का निर्देश दिया गया है।
देवरिया घटना पर कार्रवाई
पूर्व में सस्पेंड हुए तहसीलदार अभय राज को अतिरिक्त आरोपपत्र भी जारी होगा। सीएम ने पूर्व में एसडीएम रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला व संजीव कुमार उपाध्याय के अलावा सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम व राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया। जमीन विवाद के संबंध में एक पक्ष के स्वर्गीय सत्य प्रकाश दुबे की ओर से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आइजीआरएस में कई शिकायतें की थीं, जो आनलाइन पुलिस विभाग व राजस्व विभाग को भेजी गई थीं। जांच में सामने आया कि समय-समय पर की गई शिकायतों को दोनों विभाग के संबंधित अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया।
देवरिया मामले में जो सस्पेंड हुए
एसडीएम : योगेश कुमार गौड़
क्षेत्राधिकारी : जिलाजीत
तहसीलदार : रामाश्रय व केशव कुमार
राजस्व निरीक्षक : विशाल नाथ यादव
लेखपाल : राजनन्दनी यादव व अखिलेश
निरीक्षक : निरीक्षक नवीन कुमार सिंह
उपनिरीक्षक : सुनील कुमार व जय प्रकाश दुबे
मुख्य आरक्षी : राजेश प्रताप सिंह
आरक्षी : अवनीश चौहान, कैलाश पटेल, राम प्रताप कनौजिया व सुभाष यादव
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के देवरिया के गांव फतेहपुर में दो अक्तूबर को नौ बीघा जमीन को लेकर हुई हिंसा में एक ही फैमिली के पांच लोगों समेत छह की मर्डर कर दी गयी है। इस घटना में मारे गये सत्य प्रकाश दुबे की जिंदा बची इकलौती बेटी शोभिता बुधवार को बयान दिया था कि सुबह पांच बजे झगड़े की सूचना देनेको फोन किया था पुलिस समय से फोन उठा लेती तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती।उल्लेखनीय है कि एक पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मर्डर के आक्रोश में सत्य प्रकाश दुबे के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया था। आरोप है कि सत्य प्रकाश के घर में जो भी मिला उसे प्रेम यादव के परिवार और परिवार के लोगों ने काट दिया और गोली मार दी थी। रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में यादव और ब्राह्मण फैमिली के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। किसी बात दो अक्तूबर को पर विवाद हो गया। इस दौरान प्रेम यादव की पीट-पीटकर मर्डर कर दी गई। घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी मर्डर कर दी। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की मर्डर कर दी।
जिनकी मर्डर की गयी
प्रेम यादव (50)
सत्यप्रकाश दूबे (54)
किरण दूबे (52)
सलोनी दूबे (18)
नंदिनी दूबे (10)
गांधी दूबे (15)
जख्मी अनमोल दूबे (8) को किया गया रेफर।