Uttar Pradesh : IPS प्रशांत कुमार बने यूपी के कार्यवाहक DGP
आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। उनके पास अभी तक डीजी लॉ एंड आर्डर का कार्यभार था। प्रशांत यूपी चौथे कार्यवाहक डीजीपी बनाये गये हैं। इससे पहले विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया थाजो आज रिटायर कर गये। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।
लखनऊ। आईपीएस प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। उनके पास अभी तक डीजी लॉ एंड आर्डर का कार्यभार था। प्रशांत यूपी चौथे कार्यवाहक डीजीपी बनाये गये हैं। इससे पहले विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया थाजो आज रिटायर कर गये। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चार ट्रेनी IPS समेत 96 DSP का ट्रांसफर
इससे पहलेआईपीएस डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा भी कार्यवाहक डीजीपी रह चुके हैं। लगभग 21 महीने से यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती हो रही है। यूपी में डीजीपी के पद के लिए प्रशांत कुमार के अलावा डीजी सीबीसीआईडी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत, डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा का नाम भी चल रहा था. लेकिन बाजी प्रशांत कुमार के नाम रही। डीजीपी विजय कुमार के अलावा डीजी मानवाधिकार एसके माथुर भी 31 जनवरी को रिटायर हो गये।
अखिलेश यादव ने नये डीजीपी की नियुक्ति पर किया कटाक्ष
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने नये डीजीपी की नियुक्ति एक्स पर टिप्पणी कर दी है। उन्होंने लिखा है कि लगता है एक बार फिर उत्तर प्रदेश को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण।
1990 बैच के आईपीएस हैं प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस हैं। तीन सौ सेअधिक एनकाउंटर का उनके नाम रिकार्ड है। यूपी सरकार के क्राइम कंट्रोल में उनकी विशेष भूमिका रही है। सितंबर 2023 मेंएडीजी सेडीजी के बाद पर उनका प्रोमोशन हुआ था। अब वह कार्यवाहक डीजीपी बना दिये गये है। माना जा रहा है कि यदि चुनाव आयोग ने उन्हें नहीं हटाया तो लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था कंट्रोल करने की जिम्मेदारी वहीं संभालेंगे। प्रशांत कुमार सीनीयरटी लिस्ट में काफी नीचे हैं। उनसे ऊपर 18 आईपीएस हैं।आईपीएस रेणुका मिश्रा 10वें, डीजी जेल एसएन साबत 12वें स्थान पर हैं। अन्य सीनीयर आईपीएस जैसे आदित्य मिश्रा, दलजीत सिंह चौधरी, शफी अहसानरिजवी, पीवी रामाशास्त्री सेंट्रल डिपुटेशन पर हैं।