उत्तर प्रदेश: IPS अफसर मुकुल गोयल बने स्टेट के नये डीजीपी, गवर्नमेंट ने  जारी किया आदेश

1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को यूीपीएसपी से भेजे गये तीन नामों में से मुकुल गोयल का सलेक्शन किया है। आइपीएस मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स हैं। 

उत्तर प्रदेश: IPS अफसर मुकुल गोयल बने स्टेट के नये डीजीपी, गवर्नमेंट ने  जारी किया आदेश
यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल।

  • 1987 बैच के आइपीएस गोयल यूपी के शामली जिले के हैं निवासी
  • डिगवाडीह डिनोबली से पासआउट है मुकुल गोयल, पिता थे बीसीसीएल में अफसर

लखनऊ। 1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल को यूपी का नया डीजीपी बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को यूीपीएसपी से भेजे गये तीन नामों में से मुकुल गोयल का सलेक्शन किया है। आइपीएस मुकुल गोयल वर्तमान में बीएसएफ के एडीशनल डीजी आपरेशन्स हैं। 
इससे पहले डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी आज रिटायर हो गये। सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद उन्होंने एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार को अपना चार्ज सौंपा। यूपी के नये डीजीपी मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी, गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। वह कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआइजी और बरेली जोन के आइजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आइटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआइडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं।

शामली के रहने वाले हैं मुकुल 
1987 बैच के आइपीएस मुकुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं। अब उनका आवास मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित भरतिया कॉलोनी में है। वहां उनकी मां रहती हैं। मुकुल गोयल का जन्म शामली स्थित मोहल्ला डुब्बू दरवाजा स्थित घर में हुआ। अब इस घर में उनकी बुआ मीनू रहती हैं। बाद में इस मोहल्ले का नाम लाजपतराय और वर्तमान में शिवमूर्ति है। मुकुल की प्राथमिक शिक्षा शहर के ही वैश्य मांटेसरी स्कूल में हुई। वर्तमान में इसका नाम वीवी इंटर कालेज शामली है। इसके बाद वह अपने पिता महेंद्र कुमार गोयल के पास धनबाद चले गये। उनके पिता धनबाद में माइनिंग इंजीनियर थे।

खड़गपुर से की आइआइटी 
आइपीएस मुकुल गोयल की मां हेमलता का मायका मुजफ्फरनगर की द्वारिकापुरी मोहल्ला में है। बीस वर्ष पूर्व मुकुल ने मुजफ्फरनगर की भरतिया कालोनी में घर बनाया। यहां उनके माता-पिता रहते थे। उनके पिता का छह वर्ष पूर्व निधन हो गया। माता हेमलता ने बताया कि आठ माह पूर्व वह भरतिया कॉलोनी आये थे। इन दिनों मुकुल परिवार समेत दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। मुकुल ने आइआइटी की पढ़ाई खड़गपुर से की। वर्ष 1987 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आये। 

डिगवाडीह डिनोबली से पासआउट है मुकुल गोयल, पिता थे बीसीसीएल में अफसर

यूपी के नये डीजीपी मुकुल गोयल कोयला राजधानी धनबादकी धरती पर जन्मे, पले-बढ़े है। मुकुल गोयल ने डिनोबली डिगवाडीह से शिक्षा ग्रहण की है। मुकुल गोयल के पिता महेन्द्र कुमार गोयल बीसीसीएल में इंजीनियर थे। कनकनी व बांसजोड़ा कोलियरी में पोस्मेंटिंग के बाद वह सीसीएल (रांची) के डायरेक्टर बने थे। मुकुल अपने पिता के पास रहकर डिनोबली डिगवाडीह में पढ़ाई करते थे। इससे पूर्व मुकुल की प्राथमिक शिक्षा शामली के ही वैश्य मांटेसरी स्कूल में हुई थी।