उत्तर प्रदेश: बादशाहीबाग नदी में अचानक आई बाढ़, ट्रैक्टर के साथ बहा ड्राइवर, बहादुरी से बची जान
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सूखे के हालात हैं लेकिन शिवालिक पहाड़ियों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बादशाहीबाग नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में एक किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बहने लगा। तेज धारा के बाद भी किसान ने हिम्मत नहीं हारी। बहादुरी से खुद भी बचा और ट्रैक्टर ट्राली को भी बचा ले आया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सूखे के हालात हैं लेकिन शिवालिक पहाड़ियों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बादशाहीबाग नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में एक किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ बहने लगा। तेज धारा के बाद भी किसान ने हिम्मत नहीं हारी। बहादुरी से खुद भी बचा और ट्रैक्टर ट्राली को भी बचा ले आया।
यह भी पढ़ें: गोद में बच्ची को ले ऑर्डर पहुंचाने निकल गयी डिलीवरी वुमन, जोमैटो भी हो गया फैन, मांगी डिटेल
किसान की बहादुरी को कुछ लोग किनारे खड़े होकर मोबाइल में कैद कर वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।उत्तराखंड की पहाड़ियों पर आकल जोरदार बारिश हो रही है। पहाड़ियों पर सोमवार को हुई बारिश का असर सहारनपुर में देखने को मिला। यहां पानी का रैला दिखाई दिया। सबसे ज्यादा पानी का सैलाब मिर्जापुर एरिया की नदियों में देखने को मिला।
भारी बारिश से बादशाहीबाग नदी में आई बाढ़ के दौरान ही एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने उससे निकालने की कोशिश की। उसे पानी का तेज धारा का अंदाजा नहीं लगा। वह नदी में पानी के साथ बहने लगा। ट्रैक्टर समेत वह पानी के बहाव की दिशा में ही बहने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। पहले ट्रैक्टर को बैक करते हुए निकालने की कोशिश की। जब बैक में बात नहीं बनी तो गेयर लगाकर सीधा किया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को निकालने में सफल भी हो गया।