उत्तर प्रदेश: मऊ में ट्रेनिंग सेंटर के संचालक को गोलियों से भूना, दौड़ाकर मारीं सात गोलियां
मऊ घोसी कोतवाली के चिरैयाडाड़ पर शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक चुम्मानार निवासी पिंटू राजभर (38) को गोलियों से भून दिया। पिंटू को को दौड़ाकर सात गोलियां मारी गयी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
मऊ। घोसी कोतवाली के चिरैयाडाड़ पर शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने ट्रेनिंग सेंटर के संचालक चुम्मानार निवासी पिंटू राजभर (38) को गोलियों से भून दिया। पिंटू को को दौड़ाकर सात गोलियां मारी गयी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।घटना की सूचना मिलते ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान, लोकल पुलिस के साथ ही कई पुलिस की फोर्स मौके पर पहुंच गये। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल सका है। पिंटू राजभर ट्रेनिंग ट्रेड टेस्ट सेंटर चलाता था। सेंटर पर विदेश जाने वालों का टेस्ट लिया जाता था।
बताया जाता है कि दोपहर पिंटू दोपहर में जैसे ही अपने सेंटर पर आया कि तीन बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू बदमाशों से बचने के लिए भागा लेकिन गोलियां लगने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सका। खून से लथपथ पिंटू के जमीन पर गिरते ही बदमाश आर्म्स लहराते हुए भाग निकले। पिंटू के पेट व कंधे पर सात गोलियां लगी हैं।घटना के बाद आनन फानन लोग पिंटू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचें, वहं डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।