उत्तर प्रदेश: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कानपुर में भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल, तब कौन बचायेगा तुमको...!,दी सफाई
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का यूपी पुलिस को धमकी देते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि मोदी और योगी के जाने के बाद तुम्हें बचाने कौन आयेगा।
- ओवैसी ने स्पिष्ट किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान की गई उनकी टिप्प णी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नहीं थी धमकी
लखनऊ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का यूपी पुलिस को धमकी देते हुए एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि मोदी और योगी के जाने के बाद तुम्हें बचाने कौन आयेगा।
In order to distract from #HaridwarGenocidalMeet, a clipped 1 min video is being circulated from 45 min speech I gave in Kanpur. I’ll set the record straight:
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 24, 2021
1. I did not incite violence or give threats. I talked about POLICE ATROCITIES Here’s the full video in TWO PARTS [Cont] pic.twitter.com/buZWZmVNLa
आंध्र प्रदेश: चीफ जस्टिस एनवी रमना कै पैतृक गांव में किया गया भव्य अभिनंदन, बैलगाड़ी में बिठाकर घुमाया
वीडियो को असदुद्दीन ओवैसी के 12 दिसंबर को कानपुर के दौरे का बताया जा रहा है। असदुद्दीन ओवैसी 12 दिसंबर को कानपुर के दौरे जीआईसी ग्राउंड पर शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भड़काऊ भाषण दिया। अब उनका ये बयान वारयल हो रहा है। उन्होंने पुलिस के कथित जुल्मों को गिनाते हुए कहा था कि 'हमारी दाढ़ी तुम्हें नफरत क्यों है। 80 साल के बूढ़े से तुम ये हरकत (दाढ़ी नोचने की) करते हो। मैं पुलिस के उन लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखो इस बात को कि हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी मंच से कहते हैं कि 'याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं।
अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे
हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। हम याद रखेंगे, हालात बदलेंगे, जब कौन बचाने आयेगा तुमको, जब योगी अपने मठ में चलें जायेंगे, मोदी पहाड़ों में चले जायेंगे, जब कौन आयेगा। हम नहीं भूलेंगे, हम याद रखेंगे। अल्लाह... अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे और हम याद रखेंगे।ओवैसी की इस टिप्पणी पर अब विवाद शुरू हो गया है। ओवैसी ने इस भड़काऊ भाषण के वायरल होने के बाद सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। ओवैसी ने स्पष्ट किया है कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान की गई उनकी टिप्पणी, पुलिस अफसरों के खिलाफ धमकी नहीं थी। उन्होंने लिखा है कि 'हरिद्वार में दिये गये भाषण से ध्यान भटकाने के लिए मेरे कानपुर में दिये गये भाषण का एक मिनट का क्लिप वायरल किया गया है।
ओवैसी ने दी सफाई: न ही हिंसा के लिए उकसाया और ना ही धमकी दी
असदुद्दीन ओवैसी ने दो मिनट 15 सेकंड का वीडियो शेयर कर लिखा है कि 'मैंने अपने भाषण के दौरान न ही हिंसा के लिए उकसाया और ना ही धमकी दी है। मैंने अपने भाषण में पुलिस अत्याचारों की बात की है। मेरे वीडियो को काटकर दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का संदर्भ बिल्कुल साफ है।मैं उन पुलिस वालों की बात कर रहा था जो 80 साल के बुजुर्गों पर अत्याचार करते हैं। जो चुपचाप तमाशा देखते हैं, क्योंकि भीड़ एक रिक्शा चालक को उसकी बेटी के सामने पीटती है। मैं उन पुलिस वालों की बात कर रहा था जो बच्चे को गोद में लिए हुए एक व्यक्ति पर लाठी बरसाती है।'
बीजेपी ने किया पलटवार
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर बीजेपीने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि छोटा ओवैसी पुलिस को 15 मिनट हटाने को बोलता है। हिंदुओं को धमकी देता है। बड़ा ओवैसी पुलिस को खुलेआम धमकी देता है। हरिद्वार पर बोलने वाले सेक्युलरिज्म के सारे सूरमा इस जिन्ना वाली मानसिकता पर खामोश हैं। क्योंकि हिंदुओं को धमकी देने वाला सेक्युलर और जय श्री राम का नाम लेना कम्युनल है। वहीं बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने उनकी तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से कर डाली है। त्रिवेदी ने कहा कि एआईएमआईएम के नेताओं को ऐसी अभद्र टिप्पणियां करने की आदत है। ओवैसी के शरीर में जिन्ना की आत्मा है। ओवैसी का बयान वैसा ही है जैसा मोहम्मद अली जिन्ना ने देश के विभाजन से एक साल पहले दिया था।