उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी पैसेंजर्स से भरी बस, 26 की मौत कई घायल

यमुनोत्री नेशनल हा‍इवे पर डामटा और बर्नीगाड के बीच चारधाम पैसेंजर्स की एक बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। 

उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी पैसेंजर्स से भरी बस, 26 की मौत कई घायल
  • प्रसिडेंट, पीएम, होम मिनिस्टर ने जताया दुख

उत्तरकाशी। यमुनोत्री नेशनल हा‍इवे पर डामटा और बर्नीगाड के बीच चारधाम पैसेंजर्स की एक बस खाई में गिर गई। बस में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री और ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें:मुंबई: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

अब तक 25 तीर्थ पैसेंजर्स के बॉडी को निकाला गया है।दो घायलों को हायर सेंटर मैक्स हॉस्पिटल देहरादून रैफर किया गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है। दुर्घटना की प्रारंभिक वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के दमटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने से अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं। घटना के बाद मौके पर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। बस में 30 लोग सवार थे, इनमें 28 पैसेंजर, एक क्लीनर और एक ड्राइवर था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। दुर्घटना पर होम मिनिस्टर अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुंच रही है। सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50 हजार रूपये दिये जाने का एलान किया है।सीएम खुद रात को ही देहरादून रवाना हो गये। सीएम के साथ मिनिस्टर विजेंद्र सिंह, DGP, होम सेक्रेट्ररी और मेरे OSG सभी उच्च स्तरीय लोगों की टीम गयी है। 
हादसे का काफी देर बाद चला पता
डामटा के पास यात्रियों की बस ऐसे निर्जन स्थान पर खाई में गिरी जहां कोई इनकी चीख पुकार सुनने वाला तक मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि, यहां से वाहनों में जा रहे पैसेंजर्स को हादसे का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर दो से तीन गाड़ियां पास हो सकती हैं। समझा जा रहा है कि, शाम की धुंधली रोशनी में संभवत: ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ। 

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10:00 बजे चली थी। बस ( यूके 04 पीए 1541) कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी।