विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने, 220 की औसत से बनायें हैं रन

इंडियन टीम एक्स कैप्टन विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन तक पहुंचाया। 

विराट कोहली टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बने,  220 की औसत से बनायें हैं रन

नई दिल्ली। इंडियन टीम एक्स कैप्टन विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। टीम के स्कोर को 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन तक पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें:लाल किले पर हमले के दोषी अशफाक आरिफ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज, मौत की सजा बरकरार
कोहली ने इस मैच में 44 बॉल पर एक छक्का व आठ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में ये विराट कोहली का तीसरा अर्धशतक था तो वहीं इस वर्ल्ड कप में वो अब रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गये हैं। 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा बनाये
विराट कोहली ने अब तक खेले चार मैचों में 82*, 62*, 12, 64* रन की पारी खेली है। यानी चार मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए और तीनों बार नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब सबसे ज्यादा रन उनके नाम पर दर्ज हो गया। कोहली ने अब तक चार मैचों की 4 पारियों में 220 की औसत के साथ 220 रन बनाये हैं। 
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड
आस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी बैट्समैन विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। पहले चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे, लेकिन अब वो पांचवें नंबर पर आ गये हैं। विवियन रिचर्ड्स इस मामले में पहले स्थान पर हैं। वहीं डेसमन हेंस दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 4238 रन बनाये थे। 
आस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले टाप 5 बैट्समैन
4529 रन - विव रिचर्ड्स
4238 रन - डेसमंड हेंस
3370 रन - ब्रायन लारा
3350 रन - विराट कोहली
3300 रन - सचिन तेंदुलकर