Vivah Muhurat 2024: जुलाई, नवंबर और दिसंबर में केवल 25 दिनों तक ही शादी के शुभ मुहूर्त

अप्रैल में विवाह मुहूर्त के साथ शुक्र के अस्त हो जाने के कारण वैवाहिक कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया था। लगभग दो महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब एक बार फिर नौ जुलाई से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। 

Vivah Muhurat 2024: जुलाई, नवंबर और दिसंबर में केवल 25 दिनों तक ही शादी के शुभ मुहूर्त

पटना। अप्रैल में विवाह मुहूर्त के साथ शुक्र के अस्त हो जाने के कारण वैवाहिक कार्यक्रमों पर ग्रहण लग गया था। लगभग दो महीने से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब एक बार फिर नौ जुलाई से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : लातेहार में नक्सलियों को बड़ा झटका,10-10 लाख के इनामी दो माओवादियों ने किया सरेंडर
नौ जुलाई से शुभ मुहूर्त
हालांकि वर्ष 2024 की  जुलाई, नवंबर और दिसंबर माह में शादी के मात्र 25 शुभ मुहूर्त ही है। इसके बाद शादी के लिए लोगों को नर्ष 2025 का इंतजार करना पड़ेगा।  पंडितों का कहना है कि शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मई और जून महीने में विवाह मुहूर्त नहीं था। 28 जून को पश्चिम दिशा से इसका उदय हुआ है। इसके साथ ही शुभ कार्य शुरू हो गये हैं।

नौ जुलाई से शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो जायेगा, लेकिन यह आठ दिनों के लिए रहेगा। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी रहेगी और इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जायेगा। जुलाई 16 से लेकर 12 नवंबर तक चातुर्मास (चार महीने तक) के चलते विवाह मुहूर्त नहीं है। इसके बाद फिर शादी विवाह पर रोक लग जायेगी।अगस्त सितंबर अक्टूबर महीने में कोई लग्न मुहूर्त नहीं है। नवंबर महीने में भगवान विष्णु शिव सागर से विश्राम के बाद जागेंगे इसके बाद शादी विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होगा।

किस माह में कब रहेगा शुभ मुहूर्त
जुलाई माह में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 और 16 तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त है। वहीं नवंबर माह में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26,28 29 तारीख एवं दिसंबर माह में 4, 5, 9, 10, 14 एवं 15 तारीख तक शादी का मुहूर्त है। लग्न शुरू होने साथ साथ ही बैंड बाजे, कैटरर्स एवं रिजॉर्ट की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
जनवरी - 16, 17, 21, 22, 27, 28, 30, 31
फरवरी - 1, 2, 4, 6, 7, 8, 12, 14, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 28, 29
मार्च - 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12
अप्रैल -18, 19, 20, 21
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी थ्री सोसाइटीज की नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/प्रवचनों/ मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।