NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में धनबाद के झरिया से CBI ने बंटी शर्मा को किया अरेस्ट
नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को कोयला राजधानी धनबाद के झरिया से से बंटी शर्मा उर्फ बंटी सिंह नामक युवक को अरेस्ट किया है। सीबीआई गिरफ्त में आया बंटी शर्मा बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है।
- बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है बंटी
पटना। नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को कोयला राजधानी धनबाद के झरिया से से बंटी शर्मा उर्फ बंटी सिंह नामक युवक को अरेस्ट किया है। सीबीआई गिरफ्त में आया बंटी शर्मा बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:Vivah Muhurat 2024: जुलाई, नवंबर और दिसंबर में केवल 25 दिनों तक ही शादी के शुभ मुहूर्त
जानकार सोर्सेज का कहना है कि बंटी शर्मा को कस्टडी में लेकर सीबीआई की टीम पटना चली है। बंटी को शनिवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा। हालांकि सीबीआई की ओर से इसकी कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं की जा रही है। बंटी की घर की तलाशी में चार-पांच मोबाइल फोन, करीब आधा दर्जन बैंक खाते, जमीन एवं गाड़ी के कागजात बरामद हुए हैं। इनकी जांच चल रही है। नीट मामले में धनबाद से सीबीआई की बंटी का पकड़ा जाना दूसरी गिरफ्तारी है। दो दिन पहले सीबीआई ने धनबाद के सरायढ़ेला बापू नगर निवासी अमन सिंह को अरेस्ट किया था।अमन सिंह को रिमांड पर लेकर सीबीआई पटना में पूछताछ कर रही है।
सीबीआई सोर्सेज का कहना है कि रिमांड पर लिये गये आरोपितों से प्रश्न पत्र लीक मामले में अब तक मिले तथ्यों की पुष्टि करायी जा रही है। पूर्व में हुए अन्य एग्जाम में भी उनकी संलिप्तता की जानकारी जुटायी जा रही है। सीबीआई की टीम बुधवार से धनबाद में कैंप कर रही है। उस दिन सीबीआई की टीम ने एक साथ अमन सिंह के घर के अलावा गोविंदपुर स्थित बंटी सिंह उर्फ बंटी शर्मा के घर पर रेड की थी, लेकिन बंटी भागने में सफल रहा था। सीबीआई की टीम ने उसकी एक एक्सयूवी गाड़ी को जब्त कर ली थी। उसके बाद से सीबीआई की टीम उसे तलाश रही थी। गुरुवार की रात टीम ने झरिया में एक व्यक्ति के घर से बंटी को पकड़ा है।
अमन सिंह से पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
नीट पेपर लीक मेंसीबीआई ने बंटी (अमित सिंह) को गिरफ्तार किया है। दो दिन पहले धनबाद से अमित सिंह को भी पकड़ा गया था। इनसे मास्टरमाइंड रॉकी के बारे में जानकारी ली जा रही है। पूछताछ में और भी राज खुल सकते हैं।
सीबीआई ने 23 जून से शुरू की थी नीट पेपर लीक मामले की जांच
नीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई ने 23 जून से शुरू की थी। तब से सीबीआई टीम के लेवल से इस मामले में गिरफ्तारी से जुड़ी यह चौथी कार्रवाई है। सबसे पहले बिहार से दो आरोपियों मनीष और आशुतोष को अरेस्ट किया गया था। इसके बाद हजारीबाग से तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया था, जिनमें परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उप-प्राचार्य समेत अन्य शामिल हैं। इसके बाद अमन और अब बंटी की गिरफ्तारी की गई है। इन सभी के माध्यम सेमुख्य आरोपित रॉकी उर्फ राकेश कुमार, संजीव मुखिया के अलावा बड़े सेटरों के गिरेबान तक पहुंचा जा सकता है।
पांच आरोपी दोबारा चार दिन के रिमांड पर
इधर, इस मामले में सीबीआई ने पांच गिरफ्तार आरोपियों को दोबारा चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें चिंटू, मुकेश, मनीष, आशुतोष और अमन शामिल हैं। पहले इन्हें सात दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। इनके अलावा पहले से हजारीबाग से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहांलाए गए प्राचार्य एहसान उल हक, उप-प्राचार्य इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल है। इन सभी से रॉकी, संजीव समेत अन्य के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। प्रश्न-पत्र किसने सबसे पहले निकाला, कहां हल कराया गया, कहां-कहां इसे सर्कुलेट किया गया समेत ऐसे अन्य सवाल के जवाब ढूंढने में जांच टीम जुटी हुई है। सेटरों के भागकर नेपाल या अन्य किन स्थान पर जाकर छिपने की आशंका है, इन बातों की जानकारी भी निकलवाने में टीम लगी हुई है।
बिहार ईओयू ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट में नीट मामले की सोमवार को सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पहले की सुनवाई में इओयू से जांच रिपोर्ट देने को कहा था। इओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान जांच रिपोर्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के लिए गुरुवार को रवाना हुए थे। सीबीआई जांच शुरू होने के पहले बिहार सरकार ने नीट प्रश्न पमत्र लीक मामले की जांच इओयू को सौंपी थी। इओयू ने जांच करते हुए कई गिरफ्तारियां की थीं।