West Bengal : कोलकाता में बड़ा हादसा, कार ने सिग्नल पर खड़ी एक बाइक और डंपर को को मारी टक्कर, पांच की मौत
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोड हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। लेकटाउन पुलिस स्टेशन एरिया के दमदम पार्क इलाके में हाइ स्पीड एसयूवी कार ने सिग्नल पर खड़ी एक बाइक और डंपर को टक्कर मार दी। इसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गयी।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोड हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। लेकटाउन पुलिस स्टेशन एरिया के दमदम पार्क इलाके में हाइ स्पीड एसयूवी कार ने सिग्नल पर खड़ी एक बाइक और डंपर को टक्कर मार दी। इसमें कुल पांच लोगों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : झमाडा व DMC की सेटिंग से फर्जी कॉमर्शियल नक्शा पास करा रहे है भू-माफिया, करोड़पति बन गया दलाल अमित
हालांकि, ऑफिसियल रुप से पांच लोगों के मरने की ही पुष्टि की गयी है। दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। मृतकों के नाम न्यूटाउन एक्शन एरिया वन निवासी बाइक चालक रोहित कुमार, उल्टाडांगा मेन रोड निवासी बबलू कुंडू, ड्राइवर हीरा और पूजा सिंह बताये गये हैं। घायलों में राजेश मलिक और कुंदन मलिक हैं। दोनों कोलकाता से सटे हावड़ा के गोलाबाड़ी के निवासी हैं।
बताया जाता है कि हादसे के समय कार में एक महिला समेत पांच लोग सवार थे। घटना देर रात डेढ़ बजे के लगभग वीआईपी रोड पर दमदम पार्क के पास हुआ है। देर रात एक डंपर लेक टाउन से एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। डंपर वीआईपी रोड पर दमदम पार्क सिग्नल पर खड़ा था। पीछे एक बाइक खड़ी थी। हाइ स्पीड एसयूवी ने पहले बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने आगे खड़े डंपर में टक्कर मार दी। इससे कार सावर पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक चालक समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बाइक चालक की मौत हो गयी। हालांकि, एक और के मरने की सूचना है। लेकिन इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
बाइक सवार बिहार के रोहित मौत
पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वाला बाइक सवार रोहित कुमार मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है। वह काम के सिलसिले में न्यू टाउन में रहता था।