West Bengal : कोल बिजनसमैन राजू झा की गोली मारकर मर्डर, बर्द्धमान में फॉर्च्यूनर पर अंधाधुंध फायरिंग,एक जख्मी
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले के शक्तिगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में शनिवार की रात फॉर्च्यूनर सवार कोल बिजनसमैन राजू झा उर्फ राजेश झा की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। राजू को पांच गोलियां मारी गईं। उसके एक साथी ब्रथिन मुखर्जी को भी गोली लगी है। ब्रथिन को इलाज के लिए बर्द्धमान के अनामय हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया है।
- राजू का दुर्गापुर में होटल भी, कोयला तस्करी के भी हैं कई मामले
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले के शक्तिगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में शनिवार की रात फॉर्च्यूनर सवार कोल बिजनसमैन राजू झा उर्फ राजेश झा की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। राजू को पांच गोलियां मारी गईं। उसके एक साथी ब्रथिन मुखर्जी को भी गोली लगी है। ब्रथिन को इलाज के लिए बर्द्धमान के अनामय हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar Violence: बिहारशरीफ में दूसरे दिन भी बवाल, दो गुटों में 12 राउंड फायरिंग, एरिया में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व बर्दवान जिला एसपी कामनाशीष सेन व एएसपी कल्याण सिन्हा राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। पुलिस पालशीट टोल प्लाजा में भी क्रिमिनलों की कार की शिनाख्त कर रही है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर व बांकुड़ा के पुलिस स्टेशनों राजू के खिलाफ में कोल तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
राजू झा वर्ष 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे। राजू झा का दुर्गापुर में होटल भी है। राजू झा शनिवार की संध्या लगभग छह बजे अपने दो साथियों के साथ अपनी फॉर्च्यूनर से कोलकाता के लिए निकला था। शक्तिगढ़ में लेंगला पैलेस के सामने उसकी फॉर्च्यूनर रुकी। फॉर्च्यूनर से ड्राइवर एवं उसका एक अन्य साथी ब्रथिन मुखर्जी उतरकर मुढ़ी खा रहे थे। इसी दौरान पीछे से नीले रंग की कार मौके पहुंची। एक युवक गाड़ी से उतरकर राजू के फॉर्च्यूनर के समीप पहुंचा। उसने राजू निशाना बनाकर फायरिंग शुरु कर दी। राजू ड्राइवर के बगल की बायीं सीट पर बैठा था। इसी दौरान ब्रथिन ने फॉर्च्यूनर से उतरने की कोशिश की, तभी उसे भी गोली मार दी, उसके दाएं हाथ में गोली लगी।
फायरिंग होते देख लोकल लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राजू के खिलाफ पश्चिम बर्दवान दुर्गापुर ,बर्दवान जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं।