West Bengal : बर्द्धमान में ट्रैफिक ब्लाक से 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 

धनबाद से हावड़ा रेल रूट पर बर्द्धमान स्टेशन के पुराने रोड ओवरब्रिज को तोड़े जाने के कारण फरवरी की शुरुआत के साथ ही ट्रेनें अलग-अलग दिनों में कर दी गई हैं। नौ फरवरी को चलने वाली कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड, शक्तिपुंज समेत धनबाद से खुलने और गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल हैं।

West Bengal : बर्द्धमान में ट्रैफिक ब्लाक से 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 

धनबाद। धनबाद से हावड़ा रेल रूट पर बर्द्धमान स्टेशन के पुराने रोड ओवरब्रिज को तोड़े जाने के कारण फरवरी की शुरुआत के साथ ही ट्रेनें अलग-अलग दिनों में कर दी गई हैं। नौ फरवरी को चलने वाली कोलफील्ड, ब्लैक डायमंड, शक्तिपुंज समेत धनबाद से खुलने और गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें कैंसिल हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad Ashirwad Tower Fire Accident : शार्ट सर्किट के से लगी थी आग, HC भेजी जायेगी जांच समिति की रिपोर्ट

10 और 11 फरवरी को भी कई ट्रेनों के रद होने की सूचना पहले ही जारी की जा रही है। अब ट्रेनों के कैंसिल होने की अवधि में विस्तार किया गया है। पहले 13 फरवरी तक ट्रेनों के रद होने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 21 फरवरी कर दिया गया है।

धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी होंगी प्रभावित
ईसीआर ने 14 से 21 फरवरी तक जिन ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना जारी की है, उनमें धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल नहीं हैं। फिलहाल आसनसोल, जसीडीह और दुमका होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की गई है, पर इसकी पूरी संभावना है कि धनबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।  
ट्रेनों के रद होने की अवधि विस्तार
 13029 हावड़ा -मोकामा एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी तक कैंसिल 
 22321 हावड़ा - सिउड़ी हूल एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 12337 हावड़ा बोलपुर शांति निकेतन एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 12347 हावड़ा - रामपुरहाट शहीद एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 13015 हावड़ा -जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 03111 सियालदह - गोड्डा पैसेंजर 13 से 15 फरवरी तक कैंसिल
 13030 मोकामा - हावड़ा एक्सप्रेस 14 से 21 फरवरी तक कैंसिल
 12348 रामपुरहाट - हावड़ा शहीद एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 12338 बोलपुर - हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 22322 सिउड़ी - हावड़ा हूल एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 13016 जमालपुर - हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस 14 से 21 फरवरी तक कैंसिल
 13188 रामपुरहाट - सियालदह मां तारा एक्सप्रेस 14 से 20 फरवरी तक कैंसिल
 03112 गोड्डा - सियालदह पैसेंजर 14 से 16 फरवरी तक कैंसिल
नौ फरवरी को कैंसिल ट्रेनें
 22387 हावड़ा -धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 13503 बर्द्धमान -हटिया मेमू एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 12019 हावड़ा -रांची शताब्दी एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 12020 रांची -हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 12339 हावड़ा - धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 22912 हावड़ा -इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल 13009 हावड़ा - योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 13167 कोलकाता - आगरा कैंट एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल
 19607 कोलकाता - मदार एक्सप्रेस नौ फरवरी को कैंसिल 
10 व 11 कैंसिल रहने वाली ट्रेनें
 13504 हटिया -बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल
 12382 नई दिल्ली हावड़ा वाया धनबाद पूर्वा एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल
 12340 धनबाद - हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल
 13010 योग नगरी ऋषिकेश -हावड़ा दून एक्सप्रेस 11 फरवरी को कैंसिल
 13152 जम्मूतवी -कोलकाता एक्सप्रेस 11 फरवरी को कैंसिल
 13168 आगरा कैंट -कोलकाता एक्सप्रेस 11 फरवरी को कैंसिल