'नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है' कांग्रेस ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव किया पेश
कांग्रेस महासचिव सह राज्यसभा एमपी केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा है।
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव सह राज्यसभा एमपी केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने इसे लेकर राज्यसभा चेयरमैन को पत्र भी लिखा है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: आर्मी 40 ऑफिसर्स को ट्रेनिंग दे रहा है सीएसआईआर
Congress MP KC Venugopal moves privilege motion against PM Narendra Modi for alleged derogatory remarks against Congress leader Sonia Gandhi and Rahul Gandhi pic.twitter.com/9COtzF6nX6
— ANI (@ANI) March 17, 2023
केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा चेयरमैन को भेजे अपने पत्र में पीएम मोदी के उस बयान की भी हवाला दिया , जिसमें उन्होंने कहा था कि 'नेहरू सरनेम रखने में कैसी शर्मिदंगी है।' उन्होंने पत्र में कहा, ''मैं नौ फरवरी 2023 को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद' प्रस्ताव के अपने उत्तर के दौरान संसद सदस्यों पर विचार करने के लिए राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 188 के तहत भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस देता हूं।
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा कि पीएम ने मोशन आफ थैक्स पर चर्चा के दौरान कहा, ''मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि चलो भाई, नेहरू जी नाम हमसे कभी छूट जाता होगा। यदि छूट जाता है तो हम उसे ठीक भी कर लेगें, क्योंकि वे देश के पहले पीएम थे। लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता है कि उनकी पीढ़ी का कोई भी व्यक्ति नेहरु जी का सरनेम रखने से क्यों डरता है? क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में क्या शर्मिंदगी है इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको मंजूर नहीं है, परिवार को मंजूर नहीं है।''
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा की पीएम मोदी की यह टिप्पणियां उपहासपूर्ण तरीके से प्रथम दृष्टया न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि नेहरू परिवार के सदस्यों विशेष रूप से इंदिरा गांधी के लिए भी अपमानजनक और मानहानिकारक हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs, including Congress president-Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge and UPA chairperson Sonia Gandhi, protest in the Parliament premises and demand a JPC inquiry into the Adani Group issue.
— ANI (@ANI) March 17, 2023
Congress MP Rahul Gandhi is also at the protest. pic.twitter.com/aEZhN2z1BH
हंगामा के कारण राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राहुल गांधी के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिये बयान को लेकर शुक्रवार भी दोनों जगह हंगामा देखने को मिला।