धनबाद: पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फ्युचर प्रोस्पेक्ट ऑफ कोल माइनिंग पर वर्कशॉप का आयोजन
तोपचांची स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में माइनिंग डिपार्टमेंट ने फ्युचर प्रोस्पेक्ट ऑफ कोल माइनिंग के विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
धनबाद। तोपचांची स्थित पेमिया ऋषिकेश इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में माइनिंग डिपार्टमेंट ने फ्युचर प्रोस्पेक्ट ऑफ कोल माइनिंग के विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में फस्ट, सेकेड व थर्ड इयर के कुल 100 स्टूडेंट् व टीचर्स ने भाग लिया। वर्कशॉप का संयोजक माइनिग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सोविक सरकार के द्वारा किया गया। वर्कशॉप के संबोधन मे प्रिंसिपल डॉ. विवेक कुमार ने कहा इस वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्कशॉप के माध्यम से विस्तृत ज्ञान साझा करना है।
मौके पर मैनेजमेंट हेड राजकुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अनुभवी पूर्व माइनिंग अफसरों से अनुभव लेना बहुत ही लाभदायक है।इससे माइनिंग एरिया में स्टूडेंट्स बहुत ही अच्छा कर सके। अन्य पहलुओं पर बात करते हुए छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
वर्कशॉप को रवींद्र कुमार शर्मा (सीनियर माइनिंग कंसलटेंट, इन्दु प्रॉजेक्ट & एक्स चीफ जनरल मैनेजर,NCL) ने भी संबोधित किया।मौके पर उमेश कुमार साव(माइनिंग विभाग के प्रमुख ),गोविंद सोनार ,पप्पू कुमार महतो, सुभाष पटेल, सुधाकर रवि उपस्थित थे।