युवा बेरोजगार मंच ने धनसार में किया प्रदर्शन, बिना समझौते के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिंग का विरोध
। धनसार कोलियरी मैनेजमेंट की ओर से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग शुरू कराने के लिए तीन हजार टन डीओ कोयला का ऑफर का प्रोपोजल बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन भेजा गया है। मैनेजमेंट ने एलाटमेंट करने की भी तैयारी कर रखी है। इससे लोडिंग को लेकर चल रहे विवाद के कारण यहां कई गुटों में टकराव की स्थिति बनने लगी है।
धनबाद। धनसार कोलियरी मैनेजमेंट की ओर से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग शुरू कराने के लिए तीन हजार टन डीओ कोयला का ऑफर का प्रोपोजल बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन भेजा गया है। मैनेजमेंट ने एलाटमेंट करने की भी तैयारी कर रखी है। इससे लोडिंग को लेकर चल रहे विवाद के कारण यहां कई गुटों में टकराव की स्थिति बनने लगी है।
झारखंड: जैप डीआइजी राजीव रंजन सिंह हुए रिटायर, दी गयी विदाई
युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने मजदूरों के साथ धनसार काली मंदिर के पास सोमवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि धनसार कोलियरी प्रबंधन यहां सक्रिय सभी गुटों के बीच बिना सहमति के ही एलाटमेंट करने जा रहा है। सभी गुटों के बीच सहमति न बनने के कारण यहां टकराव होना निश्चित है। बिना सहमति के एलाटमेंट बनाये जाने के विरोध में गुड्डू ने कहा कि पूर्व से ही यहां ट्रक लोडिग को लेकर विवाद चला आ रहा है। कई बार मारपीट व खूनी टकराव भी हो चुका है। विवाद के कारण ही 16 जनवरी 2018 से ट्रक लोडिंग बंद है।
गुड्डू ने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा एक बार फिर बिना समझौता के ही ट्रक लोडिंग का शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक लोडिग शुरू हुई तो युवा बेरोजगार मंच के असंगठित मजदूरों को काम देना होगा। अन्यथा काम रोका जायेगा। प्रदर्शन में किशु सिंह, पप्पू सिंह, गणेश कुमार चौधरी, कमलेश कुमार, जीतेंद्र, बालेश्वर चौहान, नाथु चौधरी, प्रदीप, ईश्वर चौहान, सुनील, लक्ष्मनिया देवी, काया देवी, दिनेश राजभर आदि थे।
उल्लेखनीय है कि यहां मासस, जमसं, झामुमो व युवा बेरोजगार मंच के लोग सक्रिय हैं। कुसुंडा के एरिया सेल्स अफसर परविंदर कुमार ने कहा है कि धनसार कोलियरी के लिए एलाटमेंट की तैयारी है। कोलियरी में विवाद है। इसकी पूरी जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकते हैं।