रांची। मांडर उपचुनाव के लिए महागठबंधन कैंडिडेट शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन व कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडेय सिंह आमने सामने हो गईं। पहली लाइन में बैठे लोगों का अभिवादन करते सीएम अपनी सीट के पास पहुंचे तो दो लोगों के बाद दीपिका पांडेय अपनी सीट पर मौजूद थीं। सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे सीएम ने दीपिका को देखते पैर छू लिए।
दीपिका उठकर सीएम की ओर हंसते हुए बढ़ीं। अचानक इस घटनाक्रम से सभी के चेहरे पर हंसी आ गई। जेएमएम-कांग्रेस महागठबंधन में एमएलए दीपिका पांडेय सिंह समन्वय समिति, बोर्ड-निगम बंटवारे और अन्य कई मुद्दों पर सरकार की मुखर विरोधी रही हैं। उन्होंने कई बार गठबंधन से बाहर आने की बात भी सार्वजनिक तौर पर कही है।
इस घटना के बाद दीपिका ने कहा कि सीएम मुझसे चार-आठ महीने छोटे ही होंगे और उनसे मेरी कोई नाराजगी नहीं है। महागठबंधन में सम्मान के लिए, सरकार की बेहतरी की जवाबदेही हम लोगों पर है और इसके लिए मैं आवाज उठाती रही हूं। मुझे खुशी है कि समन्वय समिति बनी है, न्यूनतम साझा कार्यक्रम बन रहा है, भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि झारखंड का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का रहा है और एक दिन पहले ही कृषि विभाग में नियुक्ति पत्र बंटे हैं, सरकार मुद्दों की ओर गंभीरता से बढ़ रही है।