Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट में हरियाणा नंबर की i20 कार का इस्तेमाल, मालिक पुलिस हिरासत में, देशभर में हाई अलर्ट

लाल किले के पास Hyundai i20 कार में हुए भीषण विस्फोट में आठ लोगों की मौत और 24 घायल। हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ी के मालिक सलमान को हिरासत में लिया गया; एनआईए, NSG व फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी। ताज़ा अपडेट के लिए

Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट में हरियाणा नंबर की i20 कार का इस्तेमाल, मालिक पुलिस हिरासत में, देशभर में हाई अलर्ट
कई वाहनों के परखच्चे उड़ गये।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले (Red Fort) के पास सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे एक Hyundai i20 कार (HR26-7674) में भयंकर विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत और 24 लोग घायल बताये जा रहे हैं। विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनी गयी। आसपास कई वाहन व दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। दिल्ली पुलिस, दमकल, एनएसजी और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहंची है। पूरी जगह को घेरकर जांच शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast : लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 8 की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां खाक; पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट

तीन बार बेची खरीदी गयी कार

जांच में सामने आया है कि हरियाणा नंबर की कार- HR26-7674 का रजिस्ट्रेशन नदीम खान के नाम पर है, लेकिन असली मालिक सलमान था, जिसने डेढ़ साल पहले इसे दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दिया था।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनएसजी और आतंकवाद निरोधी दस्ता अब इस गाड़ी के मालिकाना हक, बिक्री के दस्तावेज और संदिग्ध यात्रियों की तलाश में जुटा है। क्या सलमान, नदीम या देवेंद्र का कोई आतंकी कनेक्शन है? या फिर ये गाड़ी चोरी होकर आतंकियों के हाथ लगी? जांच की हर कड़ी अब इसी HR26-7674 से जुड़ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह गाड़ी पहले पुलवामा/जम्मू-कश्मीर से भी जुड़ी कड़ी के संकेत दे रही है। जांच एजेंसियां इस संभावना की भी पड़ताल कर रही हैं।

पुलवामा कनेक्शन आया सामने !
पुलिस के अनुसार जिस हुंडई i-20 कार में ब्लास्ट हुआ, उसका नम्बर HR26-CE7674 था। यह कार मोहम्मद सलमान पिता मोहम्मद शाहिद के नाम पर रजिस्टर्ड थी। कार की RC के अनुसार साल 2014 मेंइसका रजिस्ट्रेशन हुआ था, हालांकि पुलिस पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने इस कार को बेच दिया था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल की गयी कार मूल रूप से गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। उसने लगभग डेढ़ साल पहले ओखला निवासी देवेंद्र नाम के देवेंद्कोर यह गाड़ी बेच दी थी। इसके बाद देवेंद्र को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार सलमान और देवेंद्र के हाथों से होकर अंत में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले तारिक को 24 फरवरी को बेची गयी थी। इस कार को तारिक ने खरीदा था।

 देश भर में हाई अलर्ट
 राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने देर रात घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों से मौजूदा स्थिति का जायजा लिया है। वे लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल( एलएनजेपी हॉस्पिटल)  जााकर घायलों से से मुलाकात की। इससे पहले PM नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी ली थी।

अमित शाह ने  कहा कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर शाम सात बजे एक आइ-20 कार में विस्फोट हुआ। इसमें कुछ पैदल यात्री घायल हो गये। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गये । प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गयी है। सभी आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए विस्फोट की गहन जांच की जायेगी। एनएसजी और एनआइए की टीमों ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिये गये हैं।