iPhone कंपनी हमेशा के लिए बंद कर रही ये तीन मॉडल, कबाड़ हो जायेंगे लाखों फोन

दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल अपने पुराने iPhone तीन मॉडल को "बंद" करने वाली है। एक फ्रेंच टेक साइट iPhonesoft ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus मॉडल्स को बंद करेगी। इन्हें वर्तमान में लाखों लोग यूज कर रहे हैं।

iPhone कंपनी हमेशा के लिए बंद कर रही ये तीन मॉडल, कबाड़ हो जायेंगे लाखों फोन

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल अपने पुराने iPhone तीन मॉडल को "बंद" करने वाली है। एक फ्रेंच टेक साइट iPhonesoft ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus मॉडल्स को बंद करेगी। इन्हें वर्तमान में लाखों लोग यूज कर रहे हैं।

बिहार: 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू ने बीजेपी के सामने रख दी 12-12 सीटों की शर्त ! 
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कंपनी iOS 16 के रिलीज के बाद ऐप्पल ओरिजनल iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus को  हमेशा के लिए बंद कर देगी। टेक टाइटन ने भी चेतावनी दी कि ऐप्पल अपने "विंटेज प्रोडक्ट्स" की लिस्ट को अपडेट करने वाली है - जिसके बारे में सभी iPhone यूजर्स को पता होना चाहिए। कई iPhone मॉडल पहले ही "vintage" और "obsolete" घोषित किये जा चुके हैं। लेकिन MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अब इस लिस्ट में iPhone 6 Plus भी शामिल गया है। 2015 में लॉन्च होने के बाद ऐप्पल ने लाखों iPhone 6 और iPhone 6 Plus मॉडल बेचे। iPhone 6 फिलहाल 2023 तक सुरक्षित है।
यूजर्स पर इसका यह होगा असर 
एक बार जब एक आईफोन 'विंटेज' लिस्ट में शामिल हो जाता है, तो उस मॉडल के लिए स्पेयर पार्ट्स और रिपेयरिंग प्राप्त करना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर डिवाइस में कुछ दिक्कत आ जाये, तो आप इसे ठीक करने के मामले में बेहद सीमित हो जाते हैं।'विंटेज' पीरियड दो साल तक चलता है, जिसके बाद कंपनी प्रोडक्ट को 'Obsolete' घोषित कर देती है। इसके बाद दिक्कतें और बढ़ जाती हैं क्योंकि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए सभी हार्डवेयर सर्विस बंद कर देती है।iPhone 6 Plus और iPhone 6 लेटेस्ट आईओएस अपडेट प्राप्त करने के लिए अब बहुत पुराने हैं। ऐप्पल के iOS 15 को केवल iPhone 6S या बाद के वर्जन में ही इंस्टॉल किया जा सकता है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि इन लाखों पुराने मॉडलों को अब चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है।
नहीं मिलेगा नया अपडेट
वास्तव में, ऐप्पल ने दो साल पहले iOS 13 की रिलीज के साथ iPhone 6 के लिए सपोर्ट हटा दिया था। यह एक बड़ी समस्या है, न केवल इसलिए कि यूजर्स नये फीचर्स से चूक जाते हैं बल्कि आपको जरूरी सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं मिलते, जिससे फोन हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।