साइकिल से ऑफिस जाते हैं कटिहार के DM उदयन मिश्रा, स्कूल में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया मिड डे मील
सामान्य वेषभूषा में कभी साइकिल से ऑफिस, तो कभी चुपचाप बैकबेंचर बन छात्रों के बीच क्लास लेने पहुंचने वाले कटिहार डीएम उदयन मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। डीएम उदयन मिश्रा की गुरुवार को जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान वे रौतारा के अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, वहां बच्चों को खाना परोसा जा रहा था। डीएम ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।
- डीएम ने किया स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
- जमीन पर बैठकर खाया मिड डे मील
- शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा
- बच्चों से जानी उनके मन की बात
- हर सप्ताह दो दिन कर रहे पंचायतों का निरीक्षण
- 14 बिंदुओं पर हो रहा निरीक्षण
कटिहार। सामान्य वेषभूषा में कभी साइकिल से ऑफिस, तो कभी चुपचाप बैकबेंचर बन छात्रों के बीच क्लास लेने पहुंचने वाले कटिहार डीएम उदयन मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। डीएम उदयन मिश्रा की गुरुवार को जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान वे रौतारा के अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, वहां बच्चों को खाना परोसा जा रहा था। डीएम ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया।
असम: कीचड़ में घुसकर कछार बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंच रही महिला IAS अफसर
डीएम ने बच्चों से मिड डे मील को लेकर बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी से पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, विद्यालय के रख-रखाव आदि के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि यह स्कूल का ही नहीं, पूरी पंचायत का निरीक्षण था। पूरे राज्य में यह हर बुधवार और गुरुवार को किया जाता है। स्कूल भ्रमण के क्रम में मिड डे मील का समय हो गया था। बच्चे कतारबद्ध होकर खा रहे थे। उन्होंने बताया कि खाना एक ऐसी चीज है जिसे देख कर आदमी उसका स्वाद, उसकी गुणवत्ता और स्वच्छता को नहीं समझ सकता है। इसलिए मैंने उसे खाकर भी देखा। खाना बढिय़ा था और गर्म था। खाने के बाद मैंने बच्चों से भी पूछा। उन्हें भी खाना पसंद आया।
बच्चों की पढ़ाई पर भी किया गया फोकस
डीएम ने बताया कि हमने 14 बिंदुओं पर निरीक्षण किया। प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को इसकी रिपोर्ट आनलाइन सबमिट की जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों की स्थिति अच्छी है, लेकिन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम थी। वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी ली गई। पढ़ाई की गुणवत्ता को भी हमने देखा। छोटे बच्चों से बोर्ड पर लिखवा कर देखा।
जब फिजिक्स की क्लास में चुपके से पहुंचे डीएम बने बैकबेंचर स्टूडेंट
कटिहार डीएम उदयन मिश्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। लग्जरी सरकारी वाहन छोड़ साइकिल से दफ्तर जाने वाले कटिहार डीएम अब बैकबेंचर विद्यार्थी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, पिछले बुधवार को बिहार के चीफ सेकरेटरी के निर्देश पर सभी जिलों के अधिकारी औचक निरीक्षण पर रहे। इसी क्रम में कटिहार डीएम साहब भी निरीक्षण पर निकल पड़े। निरीक्षण के क्रम में वे कुर्सेला प्रखंड स्थित अयोध्या प्रसाद स्कूल की दूसरी मंजिल पर चल रही स्मार्ट क्लास का जायजा लेने गए, तो चुपके से पीछे वाली सीट में विद्यार्थी की तरह जाकर बैठ गए। इधर, टीचर जैसे ही पीछे मुड़े, उनकी नजरें सीधे कलेक्टर साहब पर जा पहुंचीं।
चल रही फिजिक्स की क्लास में टीचर ने बच्चों के बीच एक शख्स को देख एकाएक जोर से पूछ लिया, 'Who Are You?' इसके बाद जब डीएम उदयन मिश्रा ने अपना परिचय दिया तो टीचर हैरान हो गये। इसके बाद डीएम ने टीचर का परिचय लिया। टीचर ने अपना नाम नीतीश बताया। इधर, डीएम उदयन मिश्रा ने टीचर उदयन के पढ़ाने की शैली को सराहा। वहीं, छात्रों से गति के बारे में सवाल भी किए। सटीक जवाब मिलते ही डीएम साहब खुश नजर आये।
मिड-डे मील का स्वाद लिया
स्कूल की व्यवस्था को और परखने के लिए डीएम ने मीड-डे मिल का स्वाद भी लिया। अफसरों संग मिड डे मिल खाते हुए डीएम साहब की तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगी। इधर, डीएम ने स्कूल की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जांच की सामान्य प्रक्रियाओं में से एक है। इसे आगे भी जारी रखा जायेगा।