देवघर जमीन खरीद मामला, एमपी निशिकांत दूबे की वाइफ अनामिका गौतम को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने देवघर जमीन खरीद मामले में बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे की वाइफ अनामिका गौतम को नोटिस जारी किया है। जमीन खरीद मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।
- स्टेट गवर्नमेंट ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है एसएलपी
रांची। सुप्रीम कोर्ट ने देवघर जमीन खरीद मामले में बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे की वाइफ अनामिका गौतम को नोटिस जारी किया है। जमीन खरीद मामले में हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।
जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम एम सुंदरेश की बेंच ने मामले में पर सुनवाई ने अनामिका गौतम को नोटिस जारी किया। पिछले दिनों देवघर में जमीन खरीद मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज FIR को निरस्त कर दिया था। इसके खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उल्लेखनीय है कि विष्णुकांत झा ने अनामिका गौतम पर गलत तरीके से जमीन खरीदने का आरोप लगाया था। इसमें कहा गया था जमीन की बिक्री सिर्फ तीन करोड़ रुपये में की गई है जबकि सरकार की ओर से निर्धारित दर से इसकी कीमत लगभग 19 करोड़ रुपये है। इस मामले में देवघर में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। जिसे अनामिका गौतम ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अनामिका गौतम के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त कर कर दिया था।