झारखंड: IAS पूजा सिंघल के हसबैंड अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल में अफसरों-लीडर्स के लगे हैं करोड़ों रुपये !
झारखंड के सस्पेडेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार व करोड़ों की आय से धिक संपत्ति मामले में चलरही ईडी की जांच की आंच कई अन्य अफसरों, पॉलिटिशियन व कंट्रेक्टर तक पहुंचने वाली है। इससे इनलोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
- ब्लैक-ह्वाइट का खेल करने वालों में हड़कंप
रांची। झारखंड के सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार व करोड़ों की आय से धिक संपत्ति मामले में चलरही ईडी की जांच की आंच कई अन्य अफसरों, पॉलिटिशियन व कंट्रेक्टर तक पहुंचने वाली है। इससे इनलोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
झारखंड: IAS पूजा सिंघल, हसबैंड अभिषेक झा और सीए सुमन सिंह के सभी बैंक अकाउंट फ्रीज, ईडी की कार्रवाई
ईडी की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अभिषेक झा ने ब्लैक मनी के बदौलत पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया है। इसके निर्माण व संचालन में कुछ ऑफिसर्स, सफेदपोशों की ब्लैक मनी लगी है। ये सोग हॉस्पिटल की आड़ में ब्लैक मनी को व्हाइट की तैयारी में थे। ईडी रिमांड पर पूछताछ में आइएएस पूजा सिंघल व उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने इससे संबंधित कई संकेत दिया है। इधर ईडी ने शुक्रवार की देर रात बोकारो के एक चर्चित बिल्डर संजय सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की है। ईडी को बिल्डर के साथ पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा की घनिष्ठता और पैसों के लेनदेन की जानकारी मिली थी।
पल्स हॉस्पिटल के लिए जमीन बेचने वाले आलोक सरावगी तथा हॉस्पिटल के एमडी पूजा सिंघल के हसबैंडअभिषेक झा ने भी कई दस्तावेज ईडी को उपलब्ध कराया है। ईडी अफसर एक-एक बयान व जानकारी को कलमबद्ध कर रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार ने स्वीकारोक्ति में पल्स हॉस्पिटल की जमीन के लिए आइएएस पूजा सिंघल के कहने पर तीन करोड़ रुपये के पेमेंट को स्वीकारा है। सीए ने पल्स हॉस्पिटल के भवन निर्माण में 40 करोड़ व उपकरण खरीद में 30 करोड़ रुपये खर्च होने की बात भी स्वीकारी है। जमीन की खरीद-बिक्री व निवेश के पैसे के स्रोत पर आइएएस पूजा सिंघल ने पूछताछ में खुलकर तो कुछ नहीं बोला है। लेकिन संकेत में भ्रष्टाचार के पन्नों को खोलना शुरू कर दिया है।
माइंस डिपार्टमेंट के कुछ अफसरों से भी होगी पूछताछ
ईडी सोर्सेज के अनुसार पूजा सिंघल से जुड़े रहे माइंस व इंडस्ट्री डिपार्टमेंट केअफसरों से भी पूछताछ की जायेगी। इसमें संताल एरिया की डीएमओ भी ईडी के रडार पर हैं। इन अफसरोंजल्द पूछताछ हो सकती है। ईडी उन्हें पूछताछ के लिए समन करेगा। ईडी को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि पूजा सिंघल को सर्वाधिक ब्लैक मनी इन डिपार्टमेंट के अफसरों व प्राइवेट व्यक्तियों के माध्यम से आये हैं।