एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड लेवल बनेंगे धनबाद, पटना मुजफ्फरपुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित 12 रेलवे स्टेशन
स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत वर्ल्ड लेवल स्टेशन के रूप में डेवलप करने के लिए इस्टर्न सेंट्रल रेलवे के 12 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इसमें सोनपुर डिवीजन के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर डिवजीन के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर डिवीजन के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय डिवीजीन के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद डिवीजन के धनबाद एवं सिंगरौली स्टेशन शामिल हैं।
- रेलवे ने 2024 के अंत तक पूरा करने का टरगेट रखा
नई दिल्ली। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत वर्ल्ड लेवल स्टेशन के रूप में डेवलप करने के लिए इस्टर्न सेंट्रल रेलवे के 12 स्टेशनों को चिह्नित किया गया है। इसमें सोनपुर डिवीजन के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर डिवजीन के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर डिवीजन के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय डिवीजीन के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद डिवीजन के धनबाद एवं सिंगरौली स्टेशन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र: राजनीतिक संकट का अंत, एकनाथ शिंदे बने CM,देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
2024 के अंत तक पूरा करने का टारगेट
चिह्नित किय गये सभी 12 स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसे वर्ष 2024 के अंत तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है। पुनर्विकास से जुड़े कार्य पूरा हो।पुनर्विकास के बाद उक्त रेलवे स्टेशन उन्नत पैसेंजर सुविधाओं के साथ तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक मेल बनेगा। पुनर्विकास के बाद पैसेंजर्स को सेवा प्रदान करने की क्षमता तीन गुणा बढ़ जायेगी। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन होगा जिसका लाभ लोकल लोगों को मिलेगा।
स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट का प्रावधान पैसेंजर्स यात्रियों को बेहतर अनुभव एवं व्लर्ड लेवल पैसेंजर्स सुविधाएं प्रदान करना है। स्टेशन को वर्ल्ड लेवल रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा। स्टेशन में वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में पैसेंजर्स को सुविधा हो। पैसेंर्स को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं में खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे।
आगमन व प्रस्थान के लिए होगी स्पेशल व्यवस्था
वर्ल्ड लेवल स्टेशन के रूप में पुनर्विकास के उपरांत स्टेशन पर रेल पैसेंजर्सके आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था के तहत भवन का निर्माण किया जायेगा। स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार ऐसे होंगे, जिससे पैसेंजर्स को भीड़-भाड़ का सामना नहीं करना पड़े। वर्तमान की तुलना में मुख्य स्टेशन भवन के लिए 2.35 गुना अधिक जगह तथा पार्किंग एरिया के लिए 4.9 गुणा अधिक जगह उपलब्ध होंगे।
ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर लगेंगे सौर पैनल
टिकटिंग सुविधा, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन ऊर्जा के लिए स्टेशन भवन पर सौर पैनल का प्रावधान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान, वाटर री-साइक्लिंग प्लांट, ठोस अशिष्ट प्रबंधन एवं अग्निशमन आदि की व्यवस्था होगी।