बिहार: रोहतास में बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर एक साथ पांच ट्रेनों का हुआ परिचालन  

बिहार के रोहतास जिले के सोन नदी पर बने रेलवे एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसकी फोटो रेल मिनिस्टरी ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। सोन नदी पर बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर किये गये ट्रायल का एरियल वीडियो भी रेलवे द्वारा शेययर किया गया है।

बिहार: रोहतास में बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर एक साथ पांच ट्रेनों का हुआ परिचालन  
  • रेलवे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया

पटना। बिहार के रोहतास जिले के सोन नदी पर बने रेलवे एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसकी फोटो रेल मिनिस्टरी ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। सोन नदी पर बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर किये गये ट्रायल का एरियल वीडियो भी रेलवे द्वारा शेययर किया गया है।

यह भी पढ़ें:एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड लेवल बनेंगे धनबाद, पटना मुजफ्फरपुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित 12 रेलवे स्टेशन
एक साथ छह ट्रेनों का परिचालन
रेल अफसरों ने बताया की यह पुल रेलवे के सबसे लंबे ब्रिजों में शामिल है। इस फ्रेट कारिडोर पुल पर एक तरफ से तीन लॉग हॉल ट्रेन के परिचालन की क्षमता है। यानी एक साथ दोनों तरफ से इस पुल पर 6 ट्रेनों का परिचालन हो सकता है।

एरियल वीडियो बनाया गया 
रेल अफसरों के अनुसार इस पुल पर एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया था। इसका रेलवे ने एरियल वीडियो भी बनाया था। इसे अब DFCCIL के ऑफिसियल ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट 
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट के फस्ट फेज में 1,504 किलोमीटर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और 1,856 किलोमीटर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सोननगर से दनकुनी के बीच पीपीपी मोड सेक्शन भी शामिल है।यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की शुरुआत साहनेवाल से होगी जो पश्चिम बंगाल के दानकुनी में समाप्त होगा। इसके अंतर्गत सोन ब्रिज पर भी फ्रेट कॉरिडोर बना है। इस पर ट्रेनों का परिचालन अब शुरू हो गया है। डीआरएम ने कहा है कि एक साथ एक ही फोटो में रेलवे ट्रैक पर पांच मालगाड़ी के गुजरने के खूबसूरत दृश्य से रेलवे उत्साहित है। अन्य विकास कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।