बिहार: रोहतास में बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर एक साथ पांच ट्रेनों का हुआ परिचालन
बिहार के रोहतास जिले के सोन नदी पर बने रेलवे एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसकी फोटो रेल मिनिस्टरी ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। सोन नदी पर बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर किये गये ट्रायल का एरियल वीडियो भी रेलवे द्वारा शेययर किया गया है।
- रेलवे ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
पटना। बिहार के रोहतास जिले के सोन नदी पर बने रेलवे एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसकी फोटो रेल मिनिस्टरी ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। सोन नदी पर बने ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेल ब्रिज पर किये गये ट्रायल का एरियल वीडियो भी रेलवे द्वारा शेययर किया गया है।
यह भी पढ़ें:एयरपोर्ट की तर्ज पर वर्ल्ड लेवल बनेंगे धनबाद, पटना मुजफ्फरपुर व पंडित दीन दयाल उपाध्याय सहित 12 रेलवे स्टेशन
एक साथ छह ट्रेनों का परिचालन
रेल अफसरों ने बताया की यह पुल रेलवे के सबसे लंबे ब्रिजों में शामिल है। इस फ्रेट कारिडोर पुल पर एक तरफ से तीन लॉग हॉल ट्रेन के परिचालन की क्षमता है। यानी एक साथ दोनों तरफ से इस पुल पर 6 ट्रेनों का परिचालन हो सकता है।
Check out the #drone view of the harmonious movement of Five #freight trains, two on the #EDFC alignment and three on IR @ECRlyHJP across the #Sone river in #Bihar. @RailMinIndia @PIB_India @DDNewslive @mygovindia @PIB_Patna pic.twitter.com/j2gCZIu8Th
— DFCCIL (@dfccil_india) June 17, 2022
एरियल वीडियो बनाया गया
रेल अफसरों के अनुसार इस पुल पर एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनों का परिचालन किया गया था। इसका रेलवे ने एरियल वीडियो भी बनाया था। इसे अब DFCCIL के ऑफिसियल ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
डबल इंजन की सरकार, देखिए बिहार की प्रगति का रफ्तार!
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) June 28, 2022
डेहरी-ऑन-सोन के पास सोन नदी पर बने पुल के ऊपर एकसाथ चलती पांच मालगाड़ियों का विहंगम दृश्य देखिए।
बुलंद भारत का बनता बुलंद बिहार!@AshwiniVaishnaw#AatmaNirbharBharat #AatmaNirbharBihar pic.twitter.com/rnNluBfYey
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट के फस्ट फेज में 1,504 किलोमीटर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और 1,856 किलोमीटर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सोननगर से दनकुनी के बीच पीपीपी मोड सेक्शन भी शामिल है।यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की शुरुआत साहनेवाल से होगी जो पश्चिम बंगाल के दानकुनी में समाप्त होगा। इसके अंतर्गत सोन ब्रिज पर भी फ्रेट कॉरिडोर बना है। इस पर ट्रेनों का परिचालन अब शुरू हो गया है। डीआरएम ने कहा है कि एक साथ एक ही फोटो में रेलवे ट्रैक पर पांच मालगाड़ी के गुजरने के खूबसूरत दृश्य से रेलवे उत्साहित है। अन्य विकास कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं।