महाराष्ट्र: राजनीतिक संकट का अंत, एकनाथ शिंदे बने CM,देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

शिवसेना के बागी लीडर एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के 20वें सीएम के रुप में शपथ ली। बीजेपी लीडर व एक्स सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी के रूप में शपथ ग्रहण की। इन चौंका देने वाली राजनीतिक फैसेल साथ ही स्टेट में एक हफ्ते से अधिक समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट का नाटकीय तरीके से अंत हो गया। 

महाराष्ट्र: राजनीतिक संकट का अंत, एकनाथ शिंदे बने CM,देवेंद्र फडणवीस ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

मुंबई। शिवसेना के बागी लीडर एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के 20वें सीएम के रुप में शपथ ली। बीजेपी लीडर व एक्स सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी के रूप में शपथ ग्रहण की। इन चौंका देने वाली राजनीतिक फैसेल साथ ही स्टेट में एक हफ्ते से अधिक समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट का नाटकीय तरीके से अंत हो गया। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: Mines with Milk के रूप में साहिबगंज जिला की बनेगी पहचान: CM हेमंत सोरेन

सीएम पोस्ट के स्वभाविक दावेदार माने जा रहे देवेंद्र फडणवीस की जगह शिवसेना के बागी लीडर एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की घोषणा की गई। इस बाद बीजेपी अलाकमान के निर्देश पर फडणवीस को डिप्टी सीएम पोस्ट की शपथ लेनी पड़ी। राजभवन में शपथ लेने के बाद शिंदे और फडणवीस विधानसभा सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट की पहली बैठक की। बैठक में दो जुलाई से दो दिन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया। पहले दिनविधानसभा स्पीकर का चुनाव होगा। उसके बाद सरकार बहुमत साबित करेगी।  सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हम बीजेपी के साथ आये हैं। 
वहीं सोर्सेज का कहना है कि डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अफसरों को निर्देश दिया कि जलयुक्त शिवर योजना को फिर से शुरू करने के लिए जल्द से जल्द प्रोपोजल लाया जाए। महाराष्ट्र सरकार ने महाधिवक्ता को यह भी नि र्देश दिया है कि आरे में ही मेट्रो कार शेड का निर्माण होगा। इस संबंध में सरकार का पक्ष कोर्ट के सामने पेश करने को कहा गया है।
किसी को कानो कान खबर नहीं थी बीजेपी की रणनीति
महाराष्ट्र के पॉलिटिक्स में ऐसा भी कुछ हो सकता है यह गुरुवार की शाम तक किसी को कानोकान तक खबर नहीं थी। फडणवीस ने शिंदे के साथ गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने घोषणा की कि एकनाथ शिंदे ही स्टेट के नये सीएम होंगे। उनके साथ गये शिवसेना के 39 एवं कुछ निर्दलीय व कुछ छोटे दलों के एमएलए को बीजेपी बाहर से समर्थन देगी।इसके कुछ देर बाद ही बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नडड्डा ने नई दिल्ली में कहा कि फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए शिंदे सरकार में शामिल होने का निर्णय किया है। फडणवीस शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शामिल होंगे। वह भी शिंदे के साथ ही शपथ लेंगे। इसके बाद राजभवन में शपथग्रहण के मंच पर लगाई जा रही कुर्सियों की संख्या दो से बढ़ा कर तीन कर दी गई। राजभवन में बने नये दरबार हाल में शिंदे और फडणवीस का यह पहला शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। 
पीएम नरेंद्र मोदी. होम मिनिस्टर अमित शाह व  बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने देवेंद्र फडणवीस के फैसले की सरहानी की है। शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस ने कहा कि पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है। बताया जा रहा है कि फडणवीस को शिंदे के साथ डिप्टी सीएम बनने हेतु मनाने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें दो बार फोन किया। बड़ा दिल दिखाने के लिए जेपी नड्डा और अमित शाह ने फडणवीस की सराहना की।