धनबाद पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिसकर्मियों ने दी कोरोना को मात
इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनय कुमार समेत 13 पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गया है। अब विनय कुमार ने फिर से थानेदारी संभाल ली है।
धनबाद। इंस्पेक्टर सह धनबाद पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विनय कुमार समेत 13 पुलिसकर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ गया है। अब विनय कुमार ने फिर से थानेदारी संभाल ली है।
इंस्पेक्टर समेत 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे थे।पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की शनिवार को दोबारा जांच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि आठ दिन पूर्व धनबाद पुलिस स्टेशन में एक साथ 13 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से वहां अन्य पुलिसकर्मियों के बीच दहशत का माहौल था। कोरोना के कारण लोग भी कम संख्या में
वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके थे सभी पुलिसकर्मी
कोरोना पॉजिटिव 13 में से अधिकांश पुलिसकर्मी वैक्सीन का दोनों डोज भी ले चुके थे। बावजूद एक साथ धनबाद थाना में इतने लोग कोरोना संक्रमित हो गये थे। थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा एशआइ पप्पू कुमार, विकास कुमार गुप्ता, नीतू कुमारी, विजय बहादुर पंडित, कांस्टेबल मृत्युंजय दुबे तथा रामनरेश सिंह कोरोना पॉजिटिव हुए थे।