धनबाद: निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, इलाज के लिए Block wise कोविड हॉस्पीटल फिक्स

डीसी उमा शंकर सिंह तथा एमएलए निरसा अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में शनिवार को  निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया। डीसी ने इसका उद्घाटन वहां प्रतिनियुक्त एक नर्स के हाथों करवाया।

धनबाद: निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, इलाज के लिए Block wise कोविड हॉस्पीटल फिक्स

धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह तथा एमएलए निरसा अपर्णा सेनगुप्ता की उपस्थिति में शनिवार को  निरसा पॉलिटेक्निक में 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया गया। डीसी ने इसका उद्घाटन वहां प्रतिनियुक्त एक नर्स के हाथों करवाया।

उद्घाटन के बाद डीसी ने कहा कि यहां कलियासोल, निरसा, एग्यारकुंड, गोविंदपुर क्षेत्र के कोरोनावयरस के हलके लक्षण वाले संक्रमित पेसेंट का इलाज किया जायेगा। आज 100 बेड से सेंटर की शुरुआत की गई है। शीघ्र यहां बेड़ों की संख्या बढ़ाकर इसे 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाने का लक्ष्य है।

उद्घाटन के बाद डीसी ने संपूर्ण परिसर का निरीक्षण किया। हर वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। सेंटर में प्रतिनियुक्त चिकित्सा कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, सेंटर के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, सीओ निरसा श्री एम एन मंसूरी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

अब इलाज की नई व्यवस्था, इलाज के लिए Block wise कोविड हॉस्पीटल हुआ फिक्स

डीसी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमित पेसेंट को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए कोविड-19 अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों को ब्लॉक तथा अंचल के अनुसार मरीजों का उपचार करने के लिए चिह्नित किया है।जिले में गंभीर पेसेंट के लिए इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) तथा गर्भवतीमहिलाओं के लिए एसएसएलएनटी अस्पताल धनबाद को चिह्नित किया गया है।

विभिन्न ब्लॉक एसिम्पटोमेटिक, हल्के एवं साधारण लक्षण के मरीजों के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों को चिह्नित किया गया है। जो इस प्रकार हैं:

कैथ लैब पीएमसीएच व सदर अस्पताल धनबाद में प्रथम प्राथमिकता धनबाद ब्लॉक, द्वितीय प्रथमिकता तोपचांची। 

रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में प्रथम प्राथमिकता धनबाद एवं बाघमारा, द्वितीय प्रथमिकता झरिया। 

बीसीसीएएल हॉस्पीटल भूली में झरिया तथा बाघमारा। 

निरसा_पॉलिटेक्निक में प्रथम प्राथमिकता निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल तथा गोविंदपुर, द्वितीय प्रथमिकता बलियापुर, झरिया, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी। 

जामाडोबा हॉस्पीटल में झरिया तथा बलियापुर के पेसेंट का इलाज किया जायेगा। 

डीसी ने कहा कि यदि कोई मरीज किसी भी सेंटर पर आ जाए और बेड खाली हो तो उसे भी एडमिट कर उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीसीीने सभी वरीय इंसिडेंट कमांडर, प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, मेडिकल नोडल पदाधिकारी तथा इंसिडेंट कमांडरों को समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित प्रखंड के लिए चिह्नित सेंटरों पर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को भेजने का निर्देश दिया है।
डेडीकेटेड कोविड हेल्थसेंटरों पर 
मानवबल उपलब्ध कराने का आदेश 

डीसी-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह निरसा पॉलिटेक्निक तथा रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में अविलंब मानव बल उपलब्ध कराने का निर्देश मेसर्स फ्रंटलाइन एजेंसी को दिया है।डीसी ने प्रत्येक सेंटर के लिए 12 लैब टेक्नीशियन, 30 एएनएम, 22 वार्ड बॉय, छह महिला एवं छह पुरुष सुरक्षा कर्मी तथा 20 सफाईकर्मी शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।