धनबाद में 31 अगस्त को 153 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3098 पहुंची
जिले में सोमवार को 1153 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3098 पहुंच गयी है। हालांकि इनमें 2413 ठीक हो चुके हैं। अब तक 31 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
- 19 स्थानों पर आरएटी जांच में 144 कोरोना पॉजिटिव मिले
धनबाद। जिले में सोमवार को 1153 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3098 पहुंच गयी है। हालांकि इनमें 2413 ठीक हो चुके हैं। अब तक 31 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
जिले में आरएटी स्पेशल ड्राइव में 19 स्थानों पर की गयी जांच में 144 पॉजिटिव मिले हैं। चिरकुंडा में 23, लोयाबाद 21, सीआईएसएफ बलियापुर 15, हर्ल सिन्दरी में 14 संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच आरटीपीसीआर में कतरास से एक, रेलवे हॉस्पीटल से एक, जोड़ाफाटक से एक, एशियन जालान से एक, सरायढेला से एक, सिंदरी क्लब से एक, डिगवाडीह न्यू कॉलोनी से एक, गोविंदपुर विलेज रोड से एक व किंग्स रिजोर्ट से एक पॉजिटिव मिले हैं।
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिले में आज आरएटी स्पेशल ड्राइव में 8891 लोगों की जांच की गई। इनमें 141 1.6 परसेंट) संक्रमित मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा, गोविंदपुर, तोपचांची एवं बलियापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा, जीतपुर तोपचांची, पंचायत भवन सियालगुदरी, पांडरकनाली दक्षिण, बड़ा अंबोना, डूमरकुंडा उत्तर, वृंदावन, हाई स्कूल प्रधानखंता, लोदना एवं सालुकचपड़ा, बाजार समिति, एसएसकेवीसी हाई स्कूल निरसा, हर्ल सिंदरी तथा रीजनल हॉस्पिटल लोयाबाद में दो जगह पर जांच शिविर आयोजित किये गये।
हाईस्कूल सालुकपड़ा एवं पंचायत भवन वृंदावन में सबसे कम 0.4% पोजिटिव व्यक्ति मिले। हाई स्कूल सालुकचपड़ा में 471 लोगों की जांच में दो तथा पंचायत भवन वृंदावन में 274 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। हाई स्कूल प्रधानखंटा में मिले। यहां 390 लोगों की जांच की गई, जिसमें 18 (4.6%) लोग पॉजिटिव मिले।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में 775 में 13, गोविंदपुर में 500 में 4, तोपचांची में 366 में दो एवं बलियापुर 476 में चार व्यक्ति पोजिटिव मिले।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरकुंडा में 766 में 23, जीतपुर तोपचांची 231 में छह, पंचायत भवन सियालगुदरी 200 में चार, पांडरकनाली दक्षिण 234 में आठ, बड़ा अंबोना 400 में 3, डूमरकुंडा उत्तर 218 में एक, वृंदावन 274 में एक, हाई स्कूल प्रधानखंता 390 में 18, लोदना 716 में छह एवं सालुकचपड़ा 471 में दो व्यक्ति पोजिटिव मिले।बाजार समिति में आयोजित स्पेशल ड्राइव में 446 लोगों की जांच की गई, जिसमें नौ लोग पोजिटिव मिले। एसएसकेवीसी हाई स्कूल निरसा में 790 में पांच, हर्ल सिंदरी में 785 में 14 तथा रीजनल हॉस्पिटल लोयाबाद वेन्यू 1 में 503 की जांच में आठ तथा वेन्यू 2 में 410 की जांच में 10 लोग पोजिटिव मिले