रेलवे अप्रेंटिस में 1785 युवाओं को बहाल, मैट्रिक-इंटर पास के लिए मौका, नोटिफिकेशन जारी
दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे के छह इंस्टीच्युट्स में वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस में 1785 युवाओं की बहाली होगी। गार्डेनरीच से मैट्रिक और इंटर पास युवाओं की बहाली के लिए नोटिफकेशन जारी हुई है।
- दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर होगी बहाली, मैट्रिक-इंटर पास के लिए मौका
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोनल रेलवे के छह इंस्टीच्युट्स में वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस में 1785 युवाओं की बहाली होगी। गार्डेनरीच से मैट्रिक और इंटर पास युवाओं की बहाली के लिए नोटिफकेशन जारी हुई है।
झारखंड: कोल माइंस में 75 परसेंट लोकल लोगों को नौकरी मिले: सीएम हेमंत सोरेन
खड़गपुर में 972, चक्रधरपुर 413, आद्रा 213, रांची 80 और सीनी में 107 युवाओं की अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेडों में सलेक्शन होगा। अप्रेंटिस में मैट्रिक और इंटर पास 15 से 24 वर्ष तक के कैंडिडेट्स को प्रमुखता दी जायेगी। अप्रेंटिस में सलेक्शन के लिए ओबीसी कैटेगरी में तीन वर्ष, एससी-एसटी में पांच वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष उम्र छूट दी जाएगी।
रेलवे में 105 को कौशल विकास का ट्रेनिंग
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन युवाओं को तकनीकी कौशल विकास के तहत इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर ट्रेड का ट्रेनिंग देगा। इसके लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओं को 15 से 28 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना है। टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर में 25 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, चक्रधरपुर ऑल इंडिया सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, राउरकेला के इलेक्ट्रिक सिस्टम ट्रेनिंग सेंटर में 20 युवाओं को इलेक्ट्रिशियन और खड़गपुर वेल्डिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 20 युवाओं को वेल्डर का ट्रेनिंग दिया जायेगा।