झारखंड: 16 नवंबर से आनलाइन भरे जायेंगे JPSC सातवीं संयुक्त सिविल सेवा मेन एग्जाम के लिए फार्म
झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आनलाइन फार्म भरे जायेंगे। JPSC ने शनिवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। आनलाइन फार्म भरने को लेकर डिटेल दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित 4,293 कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भरेंगे। मेन एगजाम अगले साल जनवरी माह में आयोजित होगी।
- कार्यक्रम शीघ्र जारी होगा
- प्रारंभिक परीक्षा पास कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आनलाइन फार्म भरे जायेंगे। JPSC ने शनिवार को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। आनलाइन फार्म भरने को लेकर डिटेल दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित 4,293 कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन फार्म भरेंगे। मेन एगजाम अगले साल जनवरी माह में आयोजित होगी। आयोग द्वारा शीघ्र परीक्षा का कार्यक्रम जारी करेगा।
रेलवे अप्रेंटिस में 1785 युवाओं को बहाल, मैट्रिक-इंटर पास के लिए मौका, नोटिफिकेशन जारी
आनलाइन आवेदन में किसी तरह की परेशानी होने पर जेपीएससी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9194313016367 या 919431301419 पर कार्य दिवस के दिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। जेपीएससी ने एक नवंबर को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसमें अनारक्षित श्रेणी के 1,897, एसटी श्रेणी के 1,057, एससी श्रेणी के 389, पिछड़ा वर्ग के 244, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 401 तथा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 305 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। यह परीक्षा विभिन्न सेवाओं में कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए चार वर्षों वर्ष 2017, 2018, 2019 तथा 2020 के लिए के लिए एक साथ हो रही है।
1050 नंबर की होगी मेन एगजाम, पहला पेपर केवल क्वालिफाइंग
मेन एग्जाम 1050 नंबर की होगी जिसमें 100 नंबर का इंटरव्यू भी शामिल है। छह पेज के मेन एग्जाम में पहला पेपर मात्र अर्हक प्रकृति का होगा। अर्थात इसके मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। इस लेटर में सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी से 50-50 अंकों के प्रश्न होंगे। दूसरा पेपप भाषा एवं साहित्य का होगा जिसमें 15 निर्धारित जनजातीय, क्षेत्रीय एवं अन्य भाषाओं में एक भाषा का चयन करना होगा। यह एग्जाम 150 अंकों की होगी। तीसरा पेपर सामाजिक विज्ञान, चौथा भारतीय संविधान एवं राजनीति, लोक प्रशासन, पांचवां भारतीय अर्थव्यवस्था तथा छठा पत्र सामान्य विज्ञान आदि का होगा। इन चारों पेपर में प्रत्येक में 200 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे।