बिहार में 21 सितंबर से चलेंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें

अनलॉक के दौरान बिहार के लिए यह अच्छी् खबर है। रेलवे 21 सितंबर से 20 जोड़ी Clone trains चलाने जा रहा है। इनमें अधिकांश बिहार से होकर गुजरेंगीं। इन ट्रेनों का फेयर हमसफर एक्सप्रेस के समान होगा। इन ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू होगा।

बिहार में 21 सितंबर से चलेंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें

पटना। अनलॉक के दौरान बिहार के लिए यह अच्छी् खबर है। रेलवे 21 सितंबर से 20 जोड़ी Clone trains चलाने जा रहा है। इनमें अधिकांश बिहार से होकर गुजरेंगीं। इन ट्रेनों का फेयर हमसफर एक्सप्रेस के समान होगा। इन ट्रेनों में सफर के लिए रिजर्वेशन 10 दिन पहले कराया जा सकता है। रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू होगा। इन ट्रेनों से पैसेंजर्स को आगामी त्योहारी मौसम में बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

सभी ट्रेनें रिजर्व, स्टॉपेज लिमिट

रेल मिनिस्टरी ने 21 सितंबर से चलाई जाने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों का डिटेलजारी किया है। ट्रेनों से स्टॉपेज वाले स्टेशन लिमिट होंगे। ट्रेन पूरी तरह रिजर्व कटेगरी की होंगीं। इनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के सहरसा-दिल्ली-सहरसा, राजगीर-दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्स्प्रेस, दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा एक्स्रलपेस, मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर एक्स प्रेस और राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्प्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। इनमें पूर्व मध्य रेल की संपूर्ण क्रांति एक्स-प्रेस, श्रमजीवी एक्संप्रेस, संघमित्रा एक्स प्रेस सहित पांच जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं।

पटना से चलेगी संपूर्ण क्रांति एक्स‍प्रेस की क्लोन

पटना राजेंद्र नगर से दिल्ली रवाना होने वाली स्पेशल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन बनाया गया है। इस क्लोन ट्रेन का नंबर बदलने के साथ टाइम-टेबल भी जारी कर दी गई है। य क्लोन ट्रेन एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से शाम 4:25 बजे खुलेगी।

सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें

विभिन्न जोन से चलायी जाने वाली सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलेंगीं। नॉर्दर्न रेलवे, साउथ सेंट्रल रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे और वेस्ट रेलवे से सात जोड़ी क्लोन ट्रेनें बिहार आयेंगीं।

हमसफर एक्सप्रेस जैसा होगा फ्लैक्सी फेयर

उक्त सभी क्लोन ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस जैसे फ्लैक्सी फेयर को लागू किया गया है। रेलवे ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।