धनबाद में 31 अक्टूबर को 31 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की 6331 संख्या हुई
कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार 31 अक्टूबर को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6331 पहुंच गयी है।
- 5770 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
- कोरोना से अब तक 82 की मौत
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शनिवार 31 अक्टूबर को 31 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6331 पहुंच गयी है। आज सिंदरी में तीन और बरमसिया बाल सुधार गृह में दो पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में आज 14 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं। 5770 कोरोना संक्रमित पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 82लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी कोरोना के 480 एक्टिव केस हैं।
4938 लोगों की स्पेशल जांच में मिले नौ पॉजिटिव
वहीं स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 4938 लोगों की जांच की गई। चिरकुंडा चेक पोस्ट में 585 की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 692 में 2, सीएचसी निरसा 8 में 4 तथा मैथन डैम चेकपोस्ट में 150 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।मनईटांड 60, वार्ड 48 285, खास जीनागोरा 130, तीसरा 202, झींझी पहाड़ी 101, रघुनाथपुर 671, सिंगदाहा 113, कर्माटांड़ 130, टुंडी 22, जाता खूंटी 106, रामपुर पंचायत 126, चुरूरिया 95, बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एवं गोविंदपुर पुलिस स्टेशन 100, परासी पंचायत 206, मुकुंदा 131, आमटाल 281, निरसा 187, वार्ड विकास केंद्र 100, चिरकुंडा 100, कोड़ाडंगाल 113, आंखद्वारा 29, बादलपुर 74, तेतुलिया में 41 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
1977 रेल पैसेंजर की जांच, 16 मिले पॉजिटिव
राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के नॉर्थ एवं साउथ साइड में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। स्पेशल ड्राइव में आज 1977 यात्रियों की जांच की गई। जांच के क्रम में 16 (0.8%) यात्री पॉजिटिव मिले।
आरटी पीसीआर से 3383, ट्रू-नाट से 130 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज आरटी पीसीआर से 3383, ट्रू-नाट से 130 लोगों की जांच की गई।आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 39, सीएचसी धनबाद 293, टाटा स्टील 265, झरिया, जोरापोखर एवं चासनल्ला 193, गोविंदपुर सीएचसी 45, गोविंदपुर पुलिस स्टेशन 103, बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन 100, बाघमारा 133, राजस्थानी धर्मशाला 130, हर्ल सिंदरी 337, बलियापुर 192, निरसा 227, एमपीएल मैथन 800, मैथन सिरामिक 300, टुंडी 79 एवं तोपचांची में 147 लोगों की जांच की गई। ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 33, केंदुआडीह 61, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 10, राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 26 लोगों की जांच की गई।
निर्धारित लक्ष्य से 31.5% अधिक की गई कोरोना जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में शनिवार को निर्धारित लक्ष्य से 31.5% अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई। इस संबंध में डीसी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रांची के निदेशक ने झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्त को 31 अक्टूबर 2020 को लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।31 अक्तूबर को धनबाद के लिए 7850 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें आरएटी 5000, आरटी पीसीआर 2600 तथा ट्रू-नाट से 250 लोगों की जांच का लक्ष्य दिया गया था।लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत कर शनिवार को 10328 (131.5%) लोगों की जांच की। जिसमें आरटी पीसीआर से 5360, आरएटी 4938 तथा ट्रू-नाट से 130 लोगों की जांच की गई। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त ने पूरी टीम की सराहना की है।
कोरोना को हराकर 14 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर शनिवार को 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सदर अस्पताल से सात, सेंट्रल हॉस्पीटल से पांच तथा पीएमसीएच कैथ लैब से दो व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।