धनबाद: 27 सितंबर को 32 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4972 पहुंची, प्लाज्मा डोनेट करने के लिए वेबसाइट डेवलप
धनबादजिले में रविवार 27 सितंबर को कोरोना की रफ्तार धीमी रही है। आज 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 4972 पहुंच गयी है।
धनबाद। जिले में रविवार 27 सितंबर को कोरोना की रफ्तार धीमी रही है। आज 32 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 4972 पहुंच गयी है।
आज मिले कुल 32 पॉजिटिव में से स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में मिले 18 पॉजिटिव शामिल हैं। अब तक लगभग चार हजार से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 61 की मौत हो चुकी है। जिले में आज धनबाद सदर से एक, सिविल कोर्ट से एक, कोयलानगर से पांच, बैंक मोड़ से एक, बरमसिया से एक, टुंडी फतेहपुर से दो,पोरसबनी से एक, बरवाअड्डा भेलाटांड़ से एक, होडियाडीह से एक, निरसा भलजोरिया से दो, मैथन से दो, डीवीसी से एक व अन्य 13 संक्रमित मिले हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में मिले 18 पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत रविवार को 16 स्थान पर 1681 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 5 पांच स्थान पर 18 पॉजिटिव तथा 11 स्थान पर सभी नेगेटिव मिले।मिडिल स्कूल लछुरायडीह में 59, मिडिल स्कूल केसका 18, सीएचसी टुंडी 12, एपीएचसी रघुनाथपुर 3, मैरनवाटांड 53, मुगमा 12, मेढा पंचायत 43, डूमरकुंडा उत्तर 4, जामकुदर 42, चिरकुंडा 89 तथा वार्ड 16 में 41 लोगों की जांच में सभी कोरोना नेगेटिव मिले।पिठाकियारी में 100 लोगों की जांच में 2, आमकूड़ा 150 में 3, काली पहाड़ी दक्षिण 150 में एक, चिरकुंडा चेक पोस्ट 405 में 3 तथा एनएच-2 चेकपोस्ट में 500 लोगों की जांच में 9 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।
कोरोना को हराकर 25 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर 25 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 25 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
प्लाज्मा डोनेट करने के लिए वेबसाइट विकसित,http://plasma.dmfdhanbad.in _पर प्लाज्मा डोनर्स एवं रिसीवर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जिले में शीघ्र ही प्लाजमा थेरेपी से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्लाज्मा डोनर्स की आवश्यकता पड़ेगी। प्लाज्मा डोनर्स एवं प्लाज्मा रिसीवर के लिए वेबसाइट विकसित की गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी से शीघ्र ही उपचार शुरू किया जायेगा। प्लाज्मा डोनर्स एवं प्लाज्मा रिसीवर के लिए डीएमएफटी ने एक वेबसाइट http://plasma.dmfdhanbad.in
विकसित की है। इसमें डोनर एवं रिसीवर रजिस्टर कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति अन्य संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। परंतु डायबिटीज, हाइ ब्लड प्रेसर, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में संपूर्ण विवरण विस्तारपूर्वक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।