धनबाद में 13 सितंबर को 41 नये कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितों की संख्या 3991 पहुंची
धनबाद जिले में रविवार को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3991 पहुंच गयी है।
- अब तक 41 की मौत
- लगभग 3200 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
- 15 सितंबर से हर दिन की जायेगी वल्नरेबल क्षेत्रों में आरएटी से जांच
- धनबाद में 11, निरसा में 12, झरिया में तीन कंटेनमेंट जोन बने, लगा,कर्फ्यू
- तीन हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 50 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 447
धनबाद। धनबाद जिले में रविवार को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3991 पहुंच गयी है।
जिले में आज पुलिस लाइन से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, आइएसएम आइआइटी से दो, एशियन जलान से एक, धैया से एक, सरायढेला से दो,कोयला नगर से दो, कसुम बिहार से एक, सीआइएसएफ कोयला नगर से सात, कार्मिक नगर से एक, मनईटांड़ छठ तालाब से एक, भूली से दो पॉजिटिव मिले हैं।
सिंदरी स्कूल से तीन, मोलबनी नयाडीह से एक, भागाबांध से एक, गोविंदपुर बाजार से एक, भितिया से एक, मैथन कालापहाड़ी से एक, गोपालपुर कॉलोनी मुगमा से तीन व पंचेत से एक संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमित लगभग 3200 पेसेंट ठीक हो गये हैं। अब तक 41 की मौत हो चुकी है।
15 सितंबर से पर डे की जायेगी वल्नरेबल क्षेत्रों में आरएटी से जांच
चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन पर लगातार चलेगी जांच
जिले के वल्नरेबल लोकेशन में धनबाद:15 सितंबर से प्रति दिन आरएटी के माध्यम से लोगों की जांच की जायेगी। जिले में कुल 59 वल्नरेबल क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसमें बाघमारा के 17, कलियासोल एवं धनबाद नगर निगम के आठ-आठ क्षेत्र शामिल है।
इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने वल्नरेबल लोकेशन की पहचान संक्रमित मरीजों की संख्या, आबादी एवं सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण के मद्देनजर की गई है। 15 सितंबर से प्रतिदिन इन क्षेत्रों में आरएटी के माध्यम से लोगों की जांच करने की योजना है। चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन में अगले आदेश तक नियमित जांच अभियान चलाया जायेगा।
इन वल्नरेबल क्षेत्रों में प्रतिदिन की जायेगी जांच
धनबाद नगर निगम : डीएवी हाई स्कूल मोहन बाजार, आरा मोड़, वार्ड 36 के बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र तथा हाट बाजार, पुराना बाजार, स्टील गेट, वार्ड 3 में राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार, वेस्ट मोदीडीह हरिजन बस्ती। *धनबाद अंचल* : वार्ड 25, 27, 28 तथा समसिखरा पंचायत।
बाघमारा : लुती पहाड़ी, तेलमच्चो, महुदा, पदुगोड़ा, राजगंज, भीमकनाली, महेशपुर 2, बांसजोड़ा, छत्रुटांड, माटीगढ़ा, हरिणा, डुमरा दक्षिण, बहीयारडीह, वार्ड 1, 2, 3 एवं 5। कलियासोल : आसनलिया, आसनलिया (भालबेड), पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचापड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंखlद्वारा मालाकार टोला।
झरिया: वार्ड 35 बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र, वार्ड 36 हाट बाजार, वार्ड 49 हाट बाजार। बलियापुर : प्रधानखंता एवं सिंदरी। टुंडी : टुंडी, लछुरायडीह, कदैया। पूर्वी टुंडी : रघुनाथपुर, मैरनवाटांड।
तोपचांची : पावापुर। निरसा : पिठाकियारी, सासनबेड़िया। चिरकुंडा नगर पंचायत के वार्ड 2, 16, 3 एवं 6। एग्यारकुंड : मेढ़ा पंचायत, डुमरकुंडा, आमकूड़ा, काली पहाड़ी उत्तर। गोविंदपुर : गोविंदपुर पूर्वी।
डीसी ने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से स्पेशल आरएटी तथा आरटी पीसीआर से लगभग 42,000 से अधिक लोगों की जांच की गई है। स्पेशल ड्राइव में सभी पदाधिकारियों, विभागों, चिकित्सकों, पारा चिकित्सकों का सहयोग मिला है। जिला प्रशासन सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की सराहना करता है।
तीन हॉस्पीटल से कोरोना को हराकर 50 हुए डिस्चार्ज, एक्टिव केस 447
रविवार को तीन हॉस्पीटल से कोरोना संक्रमण को हराकर 50 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को सिम्फर से 35, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 14 तथा वेडलॉक ग्रीन्स से एक व्यक्ति ने वैश्विक माहमारी को हराया।सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 447 है। जिसमें डेडिकेटिड कॉविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 31, पीएमसीएच में 47, सदर अस्पताल में 71, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 22, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 48, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 41, एसएसएलएनटी में 5, निरसा पॉलिटेक्निक में 126, वेडलॉक ग्रीन्स में 28, किंग्स रिजॉर्ट में 11, सिम्फर में 17 एक्टिव केस है।
धनबाद में 11, निरसा में 12, झरिया में तीन कंटेनमेंट जोन बने, लगा,कर्फ्यू
धनबाद, निरसा और झरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए 26 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद में रोड नंबर 2 न्यू कार्मिक नगर, सेक्टर 4सी नियर राजीव गांधी चौक कोयला नगर, बापूनगर, कृष्णा नगर नियर नाला धैया, रामरति भवन बारोमुड़ी नियर पेट्रल पंप, सिटी सेंटर आवासीय परिसर, हाउसिंग कॉलोनी नियर पानी टंकी, आयुषी भवन (अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल) तथा अशर्फी बॉयज हॉस्टल नियर सैंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में दो-दो कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।निरसा मेंसामुदायिक केंद्र का क्वार्टर बेनागड़िया 2, मदनपुर, मण्डमन कोलियरी कॉलोनी माड़मा, खास निरसा में तमालतोल, भालजोरिया कुम्हर टोला, कुंवरडीह दांगापाड़ा, राजा कोलियरी कॉलोनी, खास निरसा बंगाल पाड़ा तथा लखीमाता कॉलोनी में चार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया है।झरिया में नियर कम्युनिटी सेंटर डिगवाडीह, मांझी बस्ती जोरापोखर, टाटा सीआरओ कॉलोनी नियर दुर्गा मंदिर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।