धनबाद में 13 सिंतबर को 68 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या चार हजार पार पहुंची
धनबाद जिले में रविवार को 68 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की चार हजार पार गयी है। अब तक 41 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3200 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।
- तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में 27 जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये
- जिले में कोरोना से अब तक 41 की मौत
- लगभग 3200 कोरोना पेसेंट ठीक हुए
धनबाद। धनबाद जिले में रविवार को 68 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की चार हजार पार गयी है। अब तक 41 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। लगभग 3200 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।
तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में कोरोना विस्फोट हुआ है। रैपिड किट से हुई जांच में 27 जवान संक्रमित मिले हैं। सीआइएसएफ कोयला नगर के भी सात जवान पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में आज पुलिस लाइन से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, आइएसएम आइआइटी से दो, एशियन जलान से एक, धैया से एक, सरायढेला से दो,कोयला नगर से दो, कसुम बिहार से एक, सीआइएसएफ कोयला नगर से सात, कार्मिक नगर से एक, मनईटांड़ छठ तालाब से एक, भूली से दो पॉजिटिव मिले हैं।
सिंदरी स्कूल से तीन, मोहलबनी नयाडीह से एक, भागाबांध से एक, गोविंदपुर बाजार से एक, भितिया से एक, मैथन कालापहाड़ी से एक, गोपालपुर कॉलोनी मुगमा से तीन व पंचेत से एक संक्रमित मिले हैं।