झारखंड में मिले 418 पॉजिटिव, रांची में 262, तीन की मौत, स्टेट में बढ़ा कोरोना का खौफ
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। स्टेट में मंगलवार को 418 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें 262 संक्रमित सिर्फ रांची में मिले। वहीं रांची में तीन संक्रमित की मौत भी इलाज के दौरान हो गई।
रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। स्टेट में मंगलवार को 418 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें 262 संक्रमित सिर्फ रांची में मिले। वहीं रांची में तीन संक्रमित की मौत भी इलाज के दौरान हो गई।
पूर्वी सिंहभूम में 34, कोडरमा में 21, गुमला में 16, बोकारो में 12, गोड्डा में 11, जामताड़ा में 10, साहिबगंज में नौ, धनबाद में आठ, देवघर, खूंटी व लोहरदगा में छह-छह, पश्चिमी सिंहभूम व पलामू में चार-चार,रामगढ़ में तीन, गढ़वा में दो, दुमका, हजारीबाग, लातेहार व सिमडेगा में एक-एक नये संक्रमित मिले है। आज सिर्फ चार जिले गिरिडीह, चतरा, पाकुड़ तथा सरायकेला खरसावां में कोई नया संक्रमित नहीं मिला। स्टेट में कोरोना के एक्टिव मामले अब बढ़कर 2,254 हो गये हैं। वर्तमान में स्टेट के सभी जिले में कोरोना संक्रमित हैं। स्टेट में कुल 123508 पॉजिटिव केस हो गये हैं। इनमें से 120141 ठीक हो चुके हैं। 1113 मौतें हो चुकी है।
धनबाद आठ संक्रमित मिले
जिले में आज आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की 7927 संख्या हो गयी है। इनमें से 7734 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 117 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 90 एक्टिव केस हैं।
193 रेल पैसेंजर्स की जांच में मिले चार पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से ट्रेन से आने वाले पैसेंजर्स की ट्रू-नाट से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 03352, 02322, 02314, 02302, 02358, 02388, 02382, 02312 व 01447 से आने वाले 193 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच में पैसेंजर पॉजिटिव मिले।
कोरोना को हराकर 19 डिस्चार्ज
कोरोनावायरस को हराकर 19 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि सोमवार को पांच तथा आज 14 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
आज 92 केन्द्रों पर चलाया जायेगा विशेष टीकाकरण अभियान
जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को 92 केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के रोगी व्यक्तियों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया जायेगा।इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है।
नियमित रूप से संचालित केंद्र
सदर अस्पताल धनबाद, पुलिस लाइन, एसएनएमएमसीएच, केंद्रीय अस्पताल बीसीसीएल, आईकॉन क्रिटिकल केयर, प्रगति मेडिकल, राज क्लिनिक, जसलोक अस्पताल, अशर्फी अस्पताल, सनराइज अस्पताल, जालान अस्पताल, पाटलिपुत्र अस्पताल, जिम्स हॉस्पिटल, पार्क क्लीनिक, जगन्नाथ अस्पताल, जीवन मेडिकल, चौधरी नर्सिंग होम, नामधारी अस्पताल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, ऋषभ हेल्थ केयर, झारखंड डायबिटीक एंड आई सेंटर, अविनाश हॉस्पिटल, धनबाद नर्सिंग होम एवं चक्रबर्ती नर्सिंग होम।
प्रखंड/अंचल एवं पंचायत स्तर पर स्थापित विशेष केंद्
धनबाद अंचल: सियालगुदरी, केंदुआ सत्संग भवन, यूपीएचसी भूली शिवपुरी, यूपीएचसी कनकनी एवं सीसीडब्ल्यू सरायढेला।
निरसा अंचल: बेनागोरिया 2, बेनागोरिया 1, पान्ड्रा, कलियासोल, पिंडराहाट, डुमरिया, शिवली बाड़ी मध्य, बाँदा पश्चिम, चिरकुंडा, रंगामाटी, शासनबेड़िया, खुशरी, आंखद्वारा, डूमरकुंडा, आमकुडा, गोपालपुरा एवं सीएचसी निरसा।
टुंडी प्रखंड: कटनिया, गढ़ रघुनाथपुर, मनियाडीह, मैरणवाटांड, कमारडीह, राजाभीठा, एचएससी रामपुर, सुंदरपहाड़ी, जताखुंटी एवं सीएचसी टुंडी।
तोपचांची प्रखंड: मदैडीह, रामकुंडा, मतारी, हरिहरपुर, एपीएचसी गोमो, सिंगदाहा एवं सीएचसी तोपचांची।
बाघमारा: सिनीडीह, मधुबन, महेशपुर-2, बाँसजोड़ा, जोगता एवं सीएचसी बाघमारा।
बलियापुर अंचल: सिन्दूरपुर, दूधिया, बिरसिंहपुर, बिरसिंहपुर विद्यालय, कुसमाटांड, गुलुडीह, धांगी एवं सीएचसी बलियापुर।
गोविंदपुर प्रखंड: उदयपुर, आसनबनी-2, भीतिया, एचडब्लूसी खड़काबाद एवं सीएचसी गोविंदपुर।
झरिया अंचल: शहरपुरा, राजबाड़ी, डिगवाडीह, बरारी, गुजराती उच्च विद्यालय झरिया, टाटा जामाडोबा अस्पताल, लोदना उच्च विद्यालय, बीसीसीएल अस्पताल सुदामडीह, चासनाला एवं सीएचसी झरिया।
अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका
डीसी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।