झारखंड में में 19 अप्रैल को मिले 4290 कोरोना संक्रमित,46 मौतें, सरयू राय व अमर बाउरी भी पॉजिटिव

झारखंड में सोमवार 19 अप्रैल को 4290 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। कोरोना से 46 मौतें हुई है। स्टेट में 1777कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। एक्स मिनिस्टर सरयू राय व अमर बाउरी कोरोना भी पॉजिटिव पाये गये हैं। 

झारखंड में में 19 अप्रैल को मिले 4290 कोरोना संक्रमित,46 मौतें, सरयू राय व अमर बाउरी भी पॉजिटिव
  • स्टेट में कोरोना संक्रमित ठीक हुए

रांची। झारखंड में सोमवार 19 अप्रैल को 4290 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। कोरोना से 46 मौतें हुई है। स्टेट में 1777कोरोना पेसेंट ठीक होकर घर लौटे हैं। एक्स मिनिस्टर सरयू राय व अमर बाउरी कोरोना भी पॉजिटिव पाये गये हैं। 

किस जिले में मिले कितने संक्रमित
राजधानी रांची में रांची में 1,404, पूर्वी सिंहभूम में 639, हजारीबाग में 237, कोडरमा में 230, बोकारो मे 188 में, साहेबगंज में 153, धनबाद में 149, रामगढ़ में 145, सिमडेगा में 137, देवघर में 112, खूंटी में 103, पलामू में 94, गोड्डा में 91,लातेहार में 90, सरायकेला में 87,गुमला में 85, चतरा में 32, दुमका में 36, गढ़वा में 66, गिरिडीह में  53, जामताड़ा में 49, लोहरदगा में 35, पाकुड़ में 17,पश्चिमी सिंहभूम में 58 संक्रमित मिले हैं।
रांची में 14 व जमशेदपुर में 10 लोगों की मौत हुई है। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 167235 हो गयी है। इनमें से 135256 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 1502 लोगों की मौत हुई है। स्टेट में अभी 30477 एक्टिव केस हैं। 
सरयू राय घर में हुए आइसोलेट
सरयू राय ने ट्वीट कर खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी गी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के चेक-अप के बाद मुझे COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है। डॉक्टर से सलाह के बाद अभी में घर पे हूं। दो दिन पूर्व ही मैंने खुद को इसोलटे कर लिया था। मेरे संपर्क में आये सभी लोग खुद को आइसोलेट कर जांच करवा लें।

सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा- कोरोना वायरस जांच मैं पॉजि‍टिव पाया गया हूं। जमशेदपुर में होम क्वारंटाईन में हूं। मेरे निजी सहायक रिक्की केसरी भी पॉजि‍टिव हो गये हैं। इसलिये मेरा बिस्टुपुर ऑफिस बंद है। किसी आवश्यक कार्यवश संपर्क करना जरूरी हो तो मेरे बारीडीह ऑफिस में संपर्क करने की कृपा करें। 
अमर बाउरी भी संक्रमित

चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी ने ट्वीट कर कहा है कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह ले रहा हूं और खुद को आइसोलेशन में रख रहा हूं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
स्टेट के बड़े अफसरों पर कोरोना का कहर, अब तक कई की मौत
कोरोना की दूसरी लहर के आगोश में अभी तक राज्य प्रशासनिक सेवा समेत दूसरी राजपत्रित सेवाओं के दर्जन भर अफसर अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव रामाशंकर प्रसाद भी शामिल हैं। कोरोना से 18 अप्रैल को राज्य सरकार के कोयला नियंत्रक अशोक तिवारी एवं जल संसाधन विभाग के अवर सचिव गजेश्वर महतो की मौत हो गयी।पर्यटन विभाग के उप निदेशक विजय पासवान और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान आप्त सचिव अवधेश पासवान की मौत भी पिछले कुछ दिनों के अंतराल पर हुई है। वाणिज्यकर विभाग के राज्य कर उपायुक्त रजनीश समद भी हाल ही में कोरोना से मौत हो गयी थी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी की मौत भी कोरोना के कारण हुई है। गढ़वा जिले के रमना के सीओ संजीव भारती और रांची जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रूंगटू लोहरा की भी संक्रमण से मौत हुई है। लोहरदगा के डीएमओ भोला हरिजन की भी जान कोरोना संक्रमण के कारण चली गयी है। 
गवर्नर व पांच एमएलए कोरोना संक्रमित
झारखंड के गवर्नर द्रौपदी मुर्मू भी कोरोना संक्रमित हैं। जमशेदपुर पूर्वी के एमएलए सरयू राय, चंदनकियारी के एमएलए अमर बाऊरी, हटिया एमएलए नवीन जायसवाल, धनबाद एमएलए राज सिन्हा और सिंदरी के एमएलए इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हैं। श्री महतो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद शिफ्ट किया गया है।
दो एमपी भी हुए कोरोना पॉजिटिव
कोरोना की दूसरी लहर में बीजेपी के दो एमपी कोरोना पॉजिटिव हो गये। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा अब कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोडरमा की बीजेपी एमपी अन्नपूर्णा देवी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।