धनबाद में पांच अक्टूबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5342 हुई

जिले में सोमवार पांच अक्टूबर को 43 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5342 हो गयी है।  जिले में अब तक 4625 लोगों ने कोरोना को हराया है। इस वैश्विक महामारी से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है।

धनबाद में  पांच अक्टूबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 5342 हुई
  • अब तक 4625 ठीक हुए, 64 की मौत

धनबाद। जिले में सोमवार पांच अक्टूबर को 43 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5342 हो गयी है। जिले में अब तक 4625 लोगों ने कोरोना को हराया है। इस वैश्विक महामारी से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में छह सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 

जिले में आज पुलिस लाइन से दो, रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी से एक, झारुडीह से छह, बेकारबांध से तीन, सिटी सेंटर से दो, नूतडीह से एक, जगजीवन नगर से एक, कोलाकुसमा से दो, मनईटांड़ से एक, बेरा कोलियरी से तीन, जीएन कॉलेज भूदा से एक, न्यू बाजार धनबाद से एक, बरमसिया से एक संक्रमित मिले हैं। नुनु़डीह से एक, एमओसीपी से एक,परघाबाद पाथरडीह से एक, राजगंज से एक, कतरास से दो, राजग्राम तार टुंडी से एक, जाताखुंटी से एक, गोमो से एक, गोविंदपुर से एक, निरसा से एक समेत अन्य सात नये पॉजिटिव मिले हैं। 
डीसी ने किया डॉ आशीष को सम्मानित

डीसी आज अपने आवासीय कार्यालय में एम्स नई दिल्ली के डॉ आशीष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।डीसी ने बताया कि डॉ आशीष ने कोरोना के गंभीर पेसेंट के इलाज के लिए पीएमसीएच ब्लड सेंटर में अपना प्लाज्मा डोनेट किया है। वे जिले के चौथे प्लाज्मा डोनर बने है।